menu-icon
India Daily

गलती से खाते में आई 300 गुना ज्यादा सैलरी, कोर्ट ने कर्मचारी के पक्ष में सुनाया फैसला, कंपनी को किस गलती से लग गया चूना ?

जानकारी के मुताबिक, चिली में एक कंपनी में सहायक के तौर पर काम करने वाले इस व्यक्ति को लगभग 386 डॉलर प्रति माह मिलते थे. मई 2022 में उसके नियोक्ता ने गलती से उसके खाते में 127,000 डॉलर ट्रांसफर कर दिए.

Kanhaiya Kumar Jha
गलती से खाते में आई 300 गुना ज्यादा सैलरी, कोर्ट ने कर्मचारी के पक्ष में सुनाया फैसला, कंपनी को किस गलती से लग गया चूना ?
Courtesy: Grok AI

चिली में एक कंपनी में कार्यरत एक व्यक्ति की उस समय लॉटरी लग गई, जब उसे अचानक अपने कंपनी से सामान्य वेतन से 300 गुना ज़्यादा वेतन मिल गया. एक साथ इतनी सैलरी मिलने के बाद उक्त शख्स ने नौकरी छोड़ दी, जिसके बाद कंपनी ने उसके खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया. वही अब उक्त शख्स कानूनी मुक़दमा जीत गया है उसे उसे वह पैसा अपने पास रखने की इजाज़त मिल गई है, जो उसे कंपनी से भूलवश प्राप्त हुई. 

जानकारी के मुताबिक, चिली में एक कंपनी में सहायक के तौर पर काम करने वाले इस व्यक्ति को लगभग 386 डॉलर प्रति माह मिलते थे. मई 2022 में उसके नियोक्ता ने गलती से उसके खाते में 127,000 डॉलर ट्रांसफर कर दिए. कंपनी के प्रतिनिधियों के अनुसार, उसने शुरू में पैसे लौटाने का वादा किया था, लेकिन तीन दिन बाद ही इस्तीफ़ा दे दिया. इसके बाद तीन साल तक क़ानूनी लड़ाई चली, जिसमें कंपनी ने उसपर चोरी का आरोप लगाया था. हालांकि कोर्ट ने इसे चारि का मामला नहीं माना और फैसला उक्त कर्मचारी के पक्ष में सुनाया, जिसके बाद उस शख्स को वह पैसा अपने पास रखने की इजाज़त मिल गई है, जो उसे कंपनी से भूलवश प्राप्त हुई. 

कोर्ट ने आपराधिक मुकदमा चलाने से किया इंकार

जज ने अपने फैसले में कहा कि इस मामले में आपराधिक मुकदमा नहीं चलाया जा सकता. कंपनी ने कहा है कि वह पैसे वापस पाने के लिए हर कानूनी रास्ता अपनाएगी, जिसमें फैसले को रद्द करने की याचिका भी शामिल है. कंपनी ने कहा कि वह फैसले की समीक्षा के लिए हर संभव कानूनी कदम उठा रही है. कोर्ट के फैसले से कर्मचारी को अभी बड़ी राहत मिली है, लेकिन अगर कंपनी की तरफ से कोर्ट के फैसले को चुनौती दी तो इस मामले में दोबारा सुनवाई भी हो सकती है और उक्त कर्मचारी को पैसे लौटाने भी पड़ सकते हैं.