menu-icon
India Daily

लेडी टॉम क्रूज! हवा में प्लेन का दरवाजा पकड़कर 600 मीटर ऊंचाई पर लटकी यूट्यूबर, वीडियो देखकर मुंह से निकलेगा असंभव

अमेरिकी यूट्यूबर मिशेल हरी ने टॉम क्रूज के सबसे खतरनाक स्टंट में से एक को दोहराया. 600 मीटर ऊंचाई और 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले विमान में लटकते हुए मिशेल ने हर जोखिम को चुनौती दी.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
viral video india daily
Courtesy: @mog_russEN

फिल्मों के खतरनाक स्टंट्स अक्सर दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं, लेकिन कुछ लोग इन्हें वास्तविक जीवन में भी दोहराने की हिम्मत रखते हैं. हॉलीवुड की एक्शन फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' में टॉम क्रूज के स्टंट्स मशहूर हैं.

इसी फिल्म से प्रेरित होकर अमेरिकी यूट्यूबर मिशेल हरी ने एक बेहद खतरनाक स्टंट किया. लॉकहीड सी-130 विमान के दरवाजे पर एक हाथ से लटकते हुए मिशेल ने साबित किया कि साहस और जोखिम के सामने उनका डर बिल्कुल नहीं है.

वीडियो में दिखा रोमांच

वीडियो में दिखाया गया है कि मिशेल विमान के दरवाजे पर लटकी हैं. विमान 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ रहा है और 600 मीटर की ऊंचाई तक पहुंचा. इस खतरनाक स्टंट के लिए केवल एक छोटी रस्सी का सहारा लिया गया है. मिशेल ने पूरी तरह से संतुलन बनाकर, खुद को सुरक्षित रखते हुए स्टंट को पूरा किया. उनके चेहरे पर डर नहीं था, बल्कि एक मुस्कान के साथ उन्होंने साहस का प्रदर्शन किया.

कौन हैं मिशेल हरी

मिशेल हरी 33 साल की अमेरिकी यूट्यूबर हैं. उन्होंने पहले भी कई रोमांचक और खतरनाक स्टंट्स किए हैं. उनकी बहादुरी और साहस की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. मिशेल ने यह स्टंट अपने अनुभव और प्रशिक्षण की वजह से सुरक्षित ढंग से किया. उन्होंने दिखाया कि फिल्मी स्टंट केवल बड़े पर्दे तक सीमित नहीं रहते, बल्कि अगर किसी के पास तैयारी और साहस हो तो इसे वास्तविक जीवन में भी दोहराया जा सकता है.

कैसे किया खतरनाक स्टंट?

स्टंट के दौरान मिशेल ने विमान के दरवाजे को मजबूती से पकड़ा. विमान की ऊंचाई और तेज रफ्तार के बावजूद मिशेल ने स्थिरता बनाए रखी. सोशल मीडिया पर लोग उनके इस साहस को देखकर हैरान हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मिशेल ने अपने हाथों और पैरों का इस्तेमाल कर विमान के झुकाव के बावजूद खुद को संभाला.

यहां देखें वीडियो

 

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग मिशेल की बहादुरी की तारीफ करने लगे. कई लोगों ने लिखा कि यह स्टंट देख कर उन्हें भी रोमांच महसूस हुआ. कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि मिशेल ने 'टॉम क्रूज को टक्कर दे दी.' वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और मिशेल हरी अब इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही हैं.

साहस करता है प्रेरित

मिशेल हरी का यह स्टंट दर्शकों को यह संदेश देता है कि डर को पार करके इंसान कुछ भी कर सकता है. उनका यह साहस न केवल मनोरंजन करता है, बल्कि लोगों को प्रेरित भी करता है. सोशल मीडिया पर युवा दर्शक उनके इस खतरनाक स्टंट को देखकर अपनी सीमाओं को चुनौती देने की प्रेरणा ले रहे हैं. मिशेल ने साबित कर दिया कि खतरा जितना भी बड़ा हो, तैयारी और साहस से हर चुनौती को पार किया जा सकता है.