menu-icon
India Daily

एक बार में मुरली-वॉर्न-कुंबले+हरभजन का बॉलिंग एक्शन, वीडियो देखकर याद आ जाएगी लगान का 'कचरा'

वीडियो पर नेटिजन्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. एक यूजर ने लिखा कि यह तो अब तक का सबसे स्टाइलिश गेंदबाजी एक्शन है, जैसे स्ट्रीट क्रिकेट और इंटरनेशनल लेवल की क्रिएटिविटी का मेल हो.

Kanhaiya Kumar Jha
एक बार में मुरली-वॉर्न-कुंबले+हरभजन का बॉलिंग एक्शन, वीडियो देखकर याद आ जाएगी लगान का 'कचरा'
Courtesy: X/@RichKettle07

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर कुछ ऐसे लम्हे देखने को मिल जाते हैं जो पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गेंदबाज रन-अप के बीच अचानक हाथ बदलकर गेंद फेंकता है. इस अनोखी गेंदबाजी शैली ने लोगों को हैरत में डाल दिया है और इसे अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी एक्शन बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्लिप

यह वीडियो सबसे पहले X पर शेयर किया गया, जिसके बाद इसे कुछ ही घंटों में लाखों बार देखा जा चुका है. क्लिप में देखा जा सकता है कि गेंदबाज शुरुआत में बाएं हाथ के स्पिनर की तरह दौड़ता है, लेकिन गेंद फेंकने के ठीक पहले पलभर में अपने दाएं हाथ का इस्तेमाल कर गेंद छोड़ देता है. बल्लेबाज पूरी तरह जड़वत रह जाता है, मानो गेंद के इस अप्रत्याशित दिशा परिवर्तन को समझ ही नहीं पाता. यहां तक कि अंपायर भी उस क्षण भ्रमित नजर आते हैं, यह समझने में कि डिलीवरी वैध थी या नहीं.

नेटिजन्स ने दिए अजब-गजब रिएक्शन

वीडियो पर नेटिजन्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है. एक यूजर ने लिखा कि यह तो अब तक का सबसे स्टाइलिश गेंदबाजी एक्शन है, जैसे स्ट्रीट क्रिकेट और इंटरनेशनल लेवल की क्रिएटिविटी का मेल हो. वहीं, कई यूजर ने इस गेंदबाज की तुलना दुनिया के महान स्पिनरों से कर डाली. मुथैया मुरलीधरन, हरभजन सिंह, शेन वार्न और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों के नाम पोस्ट की टिप्पणियों में ट्रेंड करने लगे. एक प्रशंसक ने कहा कि इस एक्शन में मुरली की तरह ‘दूसरा’ का ड्रामा तो नहीं, लेकिन उतनी ही जादूगरी जरूर है.

दूसरे यूजर ने मजाक में लिखा कि यह गेंद वार्न के स्पिन जितनी रहस्यमयी है, हवा में जैसे रुककर आई और बल्लेबाज को हिप्नोटाइज कर गई. कुछ लोगों ने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर पॉल एडम्स का जिक्र किया, जिन्हें उनके अजीबोगरीब ‘मेंढक जैसे’ एक्शन के लिए जाना जाता था, और कहा कि उन्हें भी इस तुलना में शामिल किया जाना चाहिए.

वीडियो ने क्रिकेट से आगे बढ़कर फ़िल्मी दुनिया की यादें भी ताजा कर दीं. एक यूजर ने कमेंट किया कि यह तो मुझे लगान के कचरा की याद दिला गया, वही अप्रत्याशित स्पिन, वही देसी जादू. वहीं किसी ने मजाक में लिखा, ये बॉलिंग नहीं, ब्रेकडांस है!