menu-icon
India Daily

'अब लग रहा है रियल इंडियन', जोहरान ममदानी के 'राजनीगंधा' खाने वाला वीडियो वायरल होने के बाद बोले नेटिजन्स

न्यूयॉर्क सिटी के नए मेयर जोहरान ममदानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे इंटरव्यू के दौरान राजनीगंधा खाते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे 'रियल इंडियन मोमेंट' बताया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
joharan mamdani india daily
Courtesy: nicolasnuvan

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क सिटी के नव-निर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी सोशल मीडिया पर छा गए हैं. वजह बनी उनका एक स्ट्रीट इंटरव्यू, जिसमें वे बेहद सहज अंदाज में राजनिगंधा माउथ फ्रेशनर खाते दिखाई दिए. 

इस वीडियो ने भारतीय यूजर्स के बीच तहलका मचा दिया है. जहां एक ओर लोगों ने ममदानी की सादगी की तारीफ की, वहीं कई ने मजाकिया अंदाज में कहा 'अब लगा भाई रियल इंडियन.'

वीडियो बना इंटरनेट सेंसेशन

ब्रुकलिन की सड़कों पर कंटेंट क्रिएटर निकोलस नुवान द्वारा शूट किए गए इस वीडियो में जोहरन ममदानी अपनी SUV से उतरते हैं. नुवान उनसे पूछते हैं 'क्या आपने खा लिया?' इस पर ममदानी हंसकर कहते हैं, 'हां, आज खाया.' कुछ देर बाद वे अपनी जेब से 'रजनीगंधा सिल्वर पर्ल्स' का पैकेट निकालते हैं और कहते हैं- 'अब मैं ये भी बहुत खाने लगा हूं, ये मिंट जैसा है.'

इंटरव्यू में निकाला 'राजनिगंधा'

ममदानी ने नुवान को भी रजनीगंधा ऑफर किया, जिसे खाने के बाद नुवान बोले 'वाह, यह तो बहुत स्वादिष्ट है... ऐसा लग रहा जैसे परफ्यूम खा रहा हूं.' इस पर ममदानी मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं 'परफ्यूम जो खाया जा सके.' यह मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

सोशल मीडिया पर छाए ममदानी

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए. एक यूजर ने लिखा, 'नो वे! उन्होंने सच में रजनीगंधा खाया.' दूसरे ने कहा, 'कभी नहीं सोचा था कि रजनीगंधा न्यूयॉर्क तक पहुंच जाएगा' वहीं एक ने लिखा, 'मुंह में राजनिगंधा, कदमों में दुनिया- सच साबित हो गया.'

जीत की रात पर 'धूम मचाले'

गौरतलब है कि जोहरान ममदानी हाल ही में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने गए हैं. उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार एंड्रयू क्युओमो और रिपब्लिकन कर्टिस स्लिवा को हराकर इतिहास रच दिया है. 34 वर्षीय भारतीय मूल के इस डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट नेता ने एक सदी में सबसे युवा और पहले मुस्लिम मेयर बनने का गौरव हासिल किया है. उनकी जीत की रात पर जब उन्होंने भाषण खत्म किया, तो बैकग्राउंड में बॉलीवुड का गीत 'धूम मचाले' गूंज उठा.

नेहरू का जिक्र और ट्रंप पर निशाना

अपने विजय भाषण में ममदानी ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा- 'इतिहास में ऐसे पल कम ही आते हैं.' उन्होंने अपनी जीत को 'राजनीतिक वंशवाद' के अंत से जोड़ा. साथ ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि 'ट्रंप, मेरे पास तुम्हारे लिए चार शब्द हैं- टर्न द वॉल्यूम अप.'