Man Drags Woman To Rape: बेल्ट से फंदा बनाकर महिला का गला दबाने और फिर कार के पीछे ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम देने की घटना सामने आई है. वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश आरोपी निर्ममता के साथ वारदात को अंजाम देता दिख रहा है. घटना न्यूयॉर्क सिटी के ब्रोंक्स इलाके की बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज 1 मई की सुबह 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है. नकाबपोश आरोपी ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब 45 साल की महिला घर लौट रही थी. इसी दौरान चेहरे पर सफेद कपड़ा लपेटे हुए आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.
Holy f*ck, New York is getting worse! https://t.co/yhQ8cXOEzp
— bit3me (@bit3me3) May 9, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि न्यूयॉर्क सिटी की एक सड़क पर महिला फुटपाथ पर जा रही है. पास ही दो कार खड़ी है. इसी दौरान एक नकाबपोश महिला के पीछे से आता है और बेल्ट का फंदा बनाकर महिला के गले में डाल देता है. इसके बाद महिला गिर जाती है, फिर आरोपी उसे घसीटकर सड़क किनारे खड़ी कार के पीछे ले जाता है और रेप की वारदात को अंजाम देता है.
न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि पूरी वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वायरल फुटेज में आरोपी महिला के पीछे से आता दिखा. उसने चेहरे को सफेद कपड़े से छिपाया था. वीडियो में दिख रहा है कि वारदात को अंजाम देने से पहले वो पीड़िता के साथ बातचीत करता है. फिर महिला जैसे आगे बढ़ती है, आरोपी बेल्ट फंदा बनाकर उसके गले में डाल देता है.
गले में फंदे को डालने क बाद आरोपी महिला को अपनी ओर खिंचता है, जिससे महिला सड़क पर गिरकर बेहोश हो जाती है. इसके बाद आरोपी उसे घसीटता हुआ दो कार के बीच में ले जाता है और रेप की वारदात को अंजाम देता है. वारदात के बाद पीड़िता को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.
अमेरिकी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने अधिकारियों के साथ सहयोग करना बंद कर दिया है. न्यूयॉर्क पुलिस अभी भी उस व्यक्ति की तलाश कर रही है और हमलावर की डिटेल शेयर की है. पुलिस ने जो डिटेल दी है, उसके मुताबिक आरोपी की लंबाई 5 फीट 9 इंच है. वारदात के दौरान उसने स्वेटशर्ट, सफेद पैंट और काले-लाल-सफेद रंग के स्नीकर्स पहने हुए थे.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!