Motorcyclist Hit Vada Pav Vendor: सोशल मीडिया पर अक्सर सड़क हादसों के रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें कुछ हादसे ड्राइवर की गलती से होते हैं तो कुछ दूसरों की लापरवाही से. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला लाइव एक्सीडेंट का वीडियो लातूर से सामने आया है, जिसे देखकर आपकी भी रूह कांप उठेगी.
यह वीडियो एक सबक भी है, जो दिखाता है कि गाड़ी चलाते समय आपको कितना सतर्क रहना चाहिए. इस दर्दनाक हादसे में एक बेकसूर शख्स को असहनीय पीड़ा झेलनी पड़ी है. नेरुल में राजीव गांधी पुल के नीचे वड़ा पाव बेचने वाले एक विक्रेता को मोटरसाइकिल सवार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे खौलता हुआ तेल उसके पूरे शरीर पर गिर गया.
इस हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया है और उसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स गर्म तेल गिरने से बुरी तरह जल गया है और दर्द से कराह रहा है. उसकी चीखें वीडियो में साफ सुनाई दे रही हैं, जिसे देखकर आपका भी दिल दहल जाएगा.
इस हादसे का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. sarkarraj______ नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से यह वीडियो पोस्ट किया गया है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. कई लोगों ने इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने कहा, 'बेचारा, बिना किसी गलती के उसे इतना दर्द झेलना पड़ रहा है, हे भगवान ऐसा किसी के साथ न हो,' जबकि कुछ लोगों ने 'सबसे पहले अनधिकृत धंधे बंद करो.. कभी कौन सी जान-माल की हानि होगी, कुछ कह नहीं सकते..'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सभी अनधिकृत धंधे बंद होने चाहिए. सेक्टर दो और सेक्टर दस में पूरी सड़क के किनारे गाड़ियां पार्क रहती हैं. लोगों को चलने की जगह नहीं मिलती.'