menu-icon
India Daily

Israel-Iran conflict: ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने नागरिकों के लिए जारी किया अलर्ट, साइबर और हिंसक हमलों की दी चेतावनी

ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी की है. अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने "बढ़े हुए ख़तरे के माहौल" की चेतावनी दी है, जिसमें साइबर हमलों, जवाबी हिंसा और घरेलू चरमपंथी गतिविधियों का जोखिम शामिल है. य

auth-image
Edited By: Garima Singh
Israel-Iran conflict cyber attack
Courtesy: x

Israel-Iran conflict: ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए एक नई सुरक्षा चेतावनी जारी की है. अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने "बढ़े हुए ख़तरे के माहौल" की चेतावनी दी है, जिसमें साइबर हमलों, जवाबी हिंसा और घरेलू चरमपंथी गतिविधियों का जोखिम शामिल है. यह अलर्ट ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों पर अमेरिकी सेना के हमले के एक दिन बाद जारी किया गया है. 

पिछले सप्ताह के अंत में मध्य पूर्व में तनाव चरम पर पहुंच गया, जब अमेरिका ने इजरायल के साथ मिलकर ईरान की परमाणु सुविधाओं पर हवाई और मिसाइल हमले किए. यह 1979 की ईरानी क्रांति के बाद इस्लामी गणराज्य के खिलाफ सबसे बड़ा पश्चिमी सैन्य अभियान था. जवाब में, ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार की, जिससे तेल अवीव में दर्जनों लोग घायल हुए. डीएचएस ने अपने बुलेटिन में कहा, "ईरान में चल रहे संघर्ष के कारण अमेरिका में ख़तरे का माहौल बढ़ रहा है. ईरान समर्थक हैक्टीविस्टों द्वारा अमेरिकी नेटवर्क पर निम्न-स्तरीय साइबर हमले किए जाने की संभावना है, और ईरानी सरकार से जुड़े साइबर एक्टर अमेरिकी नेटवर्क पर हमले कर सकते हैं."

साइबर हमलों का बढ़ता जोखिम

डीएचएस ने चेतावनी दी है कि ईरान समर्थक हैहकटिविस्ट्स और सरकारी साइबर इकाइयां अमेरिकी नेटवर्क को निशाना बना सकती हैं. बुलेटिन में कहा गया है, "दोनों हैकटिविस्ट और ईरानी सरकार से संबद्ध अभिनेता नियमित रूप से विघटनकारी साइबर हमलों के लिए खराब सुरक्षा वाले अमेरिकी नेटवर्क और इंटरनेट से जुड़े उपकरणों को निशाना बनाते हैं." साइबर सुरक्षा और अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी (CISA) ने संगठनों से साइबर सुरक्षा की सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने और संदिग्ध डिजिटल गतिविधियों की तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है.

हिंसा की आशंका

अमेरिकी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ईरान की बयानबाजी से प्रेरित चरमपंथी या व्यक्ति स्वतंत्र रूप से संगठित होकर अमेरिका में हमले कर सकते हैं. बुलेटिन में कहा गया है, "अमेरिकी कानून प्रवर्तन ने 2020 से संयुक्त राज्य अमेरिका में कई संभावित घातक ईरानी समर्थित साजिशों को विफल किया है. इस समयावधि के दौरान, ईरानी सरकार ने अपने शासन के आलोचकों को भी घातक हमले के लिए असफल रूप से लक्षित किया है जो होमलैंड में स्थित हैं." अगर ईरान के सर्वोच्च नेता अमेरिकी लक्ष्यों के खिलाफ फतवा जारी करते हैं, तो हिंसा का जोखिम और बढ़ सकता है. डीएचएस ने जनता से सतर्क रहने और "यदि आप कुछ देखते हैं, तो कुछ कहें" पहल के तहत संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने का आग्रह किया है.