जादूगर डेविड कॉपरफील्ड को कौन नहीं जानता है. उसकी हैवानियत की कलई जैसे-जैसे खुल रही है, लोगों को यकीन नहीं होता है कि ऐसा कैसे हो सकता है. इस हैवान जादूगर ने 16 लड़कियों को निशाना बनाया है, जिनमें से कुछ की उम्र 16 साल से कम है. इस हैवान ने नाबालिगों को भी नहीं छोड़ा है. गार्जियन टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इस शख्स ने कई लड़कियों को पहले ड्रग दिया फिर उनके साथ रेप किया. जितनी लड़कियों के साथ इसने सेक्स किया, सबने आरोप लगाए हैं कि वह उनकी मर्जी से नहीं था, जादूगर ने जबरदस्ती की है.
पीड़िताओं की आपबीती आपको डरा देगी. कुछ पीड़िताओं ने कहा है कि जब यह सब उनके साथ हो रहा था, तब उनकी उम्र 16 साल से भी कम थी. जादूगर ने अपने दशकों के करियर में साल 1980 से लेकर 2014 तक ऐसे-ऐसे कांड किए हैं, जिन्हें जानकर आपको इसकी कला से भी घिन आ जाएगी.
नाबालिग लड़कियों से किया रेप
ज्यादातर पीड़िताओं का कहना है कि जब उनके साथ रेप किया गया था, तब वे सेक्स के लिए सहमति देने के लिए भी मानसिक रूप से तैयार नहीं थी, न ही उनकी उम्र थी. जादूगर ने कहा है कि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया है, ये सिर्फ आरोप हैं जो उस पर लगाए जा रहे हैं.
रेप के आरोपों पर क्या बोला डेविड कॉपरफील्ड?
डेविड कॉपरफील्ड ने कहा है कि उसने कभी किसी के साथ कोई बदसलूकी नहीं की है. यह सब उसे खत्म करने के लिए किया जा रहा है. वह महिला और पुरुषों को बेहद सम्मान की नजर से देखता है. उसका कहना है कि उसने मीटू मूवमेंट में महिलाओं का साथ दिया है. उसकी टीम का कहना है कि उसे बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया है.
इस रिपोर्ट ने खोले जादूगर के घिनौने राज
गार्जियन यूएस इन्वेस्टिगेशन ने ऐसे 100 लोगों से बात की है, जो डेविड कॉपरफील्ड की हैवानियत की कहानी जानते थे. कोर्ट और पुलिस रिकॉर्ड की ये कहानियां अब डरा रही हैं. एक महिला ने कहा है कि डेविड कॉपरफील्ड ने उसे और उसकी एक दोस्त को नशीली दवा पिलाई और दोनों के साथ सेक्स किया. वे सहमति तक देने की स्थिति में नहीं थीं. कॉपरफील्ड के वकील ने कहा है कि उसकी दुनिया में ड्रग की जगह ही नहीं है, ये सभी आरोपों को खारिज करते चले गए.
लाइव शोज के दौरान लोगों को नहीं छोड़ता था
कुछ पीड़िताओं का कहना है कि लाइव शोज के दौरान वह लड़कियों को गलत तरीके से छूता था. एक लड़की ने आरोप लगाया है कि उसने एक लड़की के ब्रेस्ट को गलत तरीके से टच किया. एक लड़की ने आरोप लगाया है कि साल 2014 के शो के दौरान उन्होंने पीछे से उसका ब्रेस्ट को पकड़ा था.
सबूत तक नहीं छोड़ता है ये हैवान
लॉस वेगास पुलिस का कहना है कि इस बारे में अभी तक पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं. डेविड कॉपरफील्ड पर हैरान कर देने वाले आरोप लगे हैं. महिलाओं ने डेविड कॉपरफील्ड पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. कई महिलाओं को इस शख्स ने गलत तरीके से टच किया, कुछ लोगों से ड्रग देकर रेप किया और कुछ लोगों को गलत तरीके से टच किया. डेविड कॉपरफील्ड ने ऐसा हर आरोपों से इनकार किया है.