पर्सनल ट्रेन से चलती थी यह तवायफ, महात्मा गांधी ने भी मांगी थी मदद


India Daily Live
2024/05/15 21:54:26 IST

हीरा मंडी

    इस समय संजय लीला भंसाली ने वेब सीरीज हीरा मंडी की खूब चर्चा हो रही है.

Credit: Social Media

तवायफों की कहानी

    हीरा मंडी में तवायफों की कहानी दिखाई गई है.

Credit: Social Media

देश की मशहूर सिंगर

    हीरा मंडी के इतर आज हम आपको भारत की की एक तवायफ की बेटी के बारे में बताएंगे जो देश की मशहूर सिंगर थी और पर्सनल ट्रेन से चलती थी.

Credit: Social Media

महात्मा गांधी ने मांगी आर्थिक मदद

    1920 की बात है जब महात्मा गांधी ने स्वराज निधि की शुरुआत करने के गौहर जान से आर्थिक मदद मांगी थी.

Credit: Social Media

पैसे जुटान के लिए की परफार्मेंस

    गौहर जान ने परफार्मेंस करके करके 24 हजार रुपये जुटाए थे.

Credit: Social Media

दिए थे 12 हजार रुपये

    गौहर जान ने गांधी जी के प्रतिनिधि मौलाना शौकत अली को 12 हजार दिए थे.

Credit: Social Media

महात्मा गांधी नहीं हुए थे शामिल

    इस परफार्मेंस में महात्मा गांधी ने शामिल होने की बात कही थी. लेकिन वो आए नहीं इसलिए गौहर खान ने उनके प्रतिनिधि को आधा ही पैसा दिया.

Credit: Social Media

पहली करोड़पति गायिका

    गौहर जान का देश की पहली करोड़पति गायिका माना जाता है.

Credit: Social Media

थी पर्सनल ट्रेन

    गौहर जान के पास पर्सनल ट्रेन थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एक तवायफ की बेटी थी.

Credit: Social Media
More Stories