menu-icon
India Daily

'...सब मुझसे डरते थे' भालू की तरह चेहरे पर उगने लगे बाल, देख घबरा जाते थे लोग; अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

Madhya Pradesh News: ललित पाटीदार के चेहरे पर 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बालों से ढका हुआ है. इस बीमारी को हाइपरट्रिकोसिस या वेयरवोल्फ सिंड्रोम भी कहा जाता है. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Werewolf Syndrome
Courtesy: Instagram

Werewolf Syndrome: मध्य प्रदेश के 18 वर्षीय ललित पाटीदार ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (GWR) बनाया है. उसके चेहरे पर 201.72 बाल प्रति वर्ग सेंटीमीटर के साथ सबसे ज्यादा बाल होने के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया है. ललित पाटीदार के चेहरे पर 95 प्रतिशत से अधिक हिस्सा बालों से ढका हुआ है. इस बीमारी को हाइपरट्रिकोसिस या वेयरवोल्फ सिंड्रोम भी कहा जाता है. 

यह एक रेयर डिजीज है जो केवल 50 प्रलेखित मामलों में से एक बनाता है. जबकि उनकी स्थिति उन्हें वास्तव में एक अरब में एक बनाती है. ललित ने बचपन से ही अपनी चुनौतियों का सामना किया है. जब उन्होंने पहली बार स्कूल जाना शुरू किया, तो दूसरे बच्चे उनसे डरते थे, लेकिन जब वे उन्हें जानने लगे तो यह बदल गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Guinness World Records (@guinnessworldrecords)

'वे मुझसे डरते थे...'

उन्होंने GWR को बताया, 'वे मुझसे डरते थे, लेकिन जब उन्होंने मुझसे बात करना शुरू किया, तो उन्हें एहसास हुआ कि मैं बिल्कुल उनके जैसा ही हूं. केवल मेरी शक्ल अलग थी. ललित ने समाज की धारणाओं को खुद को परिभाषित करने से मना कर दिया है. उन्होंने अपनी बीमारी को स्वीकार करते हैं और लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में साथ ले जाने के लिए एक YouTube चैनल भी चलाते हैं.

लो शो देई रिकॉर्ड

लो शो देई रिकॉर्ड में शामिल होने के लिए वे मिलान, इटली गए, जहां उनके चेहरे के बालों को आधिकारिक तौर पर एक ट्राइकोलॉजिस्ट द्वारा मापा गया. रिकॉर्ड प्राप्त करने के बाद, उन्होंने कहा,'मैं अवाक हूं. मुझे नहीं पता कि क्या कहना है क्योंकि मैं यह मान्यता पाकर बहुत खुश हूं.'

हालांकि, उनके आस-पास के कई लोग उनके साथ दयालुता से पेश आते हैं, लेकिन वे निर्दयी टिप्पणियों के लिए कोई अजनबी नहीं हैं. लोगों ने उन्हें अपने चेहरे के बाल हटाने का सुझाव दिया है, लेकिन वे अपने जवाब में दृढ़ हैं: 'मुझे पसंद है कि मैं कैसा हूं, और मैं अपना रूप नहीं बदलना चाहता.'