Hardoi Case: यूपी के हरदोई जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमें एक महिला डॉक्टर का शव उनके ससुराल के बाथरूम में मिला. हैरान यह बात कर रही है कि उनकी शादी को सिर्फ पांच दिन ही हुए थे. महिला का नाम अर्पिता और उसके पति का नाम अंकित है और ये दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे. ये दोनों करीब 15 साल से एक-दूसरे को जानते थे. अर्पिता के दादा सुरेंद्र विक्रम सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. उनके पिता सुरेंद्र विक्रम सिंह वकील हैं. उनकी सास किरन बाजपेई लखनऊ पुलिस विभाग में काम करती हैं.
अर्पिता सिंह की लव मैरिज: अर्पिता सिंह हरदोई के बंसी नगर की रहने वाली एक BAMS डॉक्टर थीं. वह लखनऊ के एक अस्पताल में काम करती थीं. उन्होंने 2 मार्च को हरदोई के अंकित बाजपेई से शादी की थी. अंकित कपड़ों का कारोबार करते हैं. दोनों एक-दूसरे को 15 साल से जानते थे. दोनों के परिवार वालों की सहमति से ही उनकी शादी हुई थी. अर्पिता के मायके वाले 4 मार्च को उन्हें चौथी के लिए अपने घर ले गए थे. इसके बाद, 6 मार्च को ही वह अपने ससुराल वापस आई थीं.
अर्पिता की सास किरन बाजपेई ने बताया कि अर्पिता सुबह 8 बजे नहाने के लिए बाथरूम में गई थीं. जब वह काफी देर तक बाहर नहीं आईं, तब उन्होंने दरवाजा खटखटाया. कोई जवाब ना मिलने पर उन्होंने आस-पास के लोगों को बुलाया और बाथरूम का दरवाजा तोड़कर अर्पिता को बाहर निकाला. फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारी अंकित मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल और वीडियोग्राफी के बीच किया जाएगा. रिपोर्ट और अर्पिता के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर मामले की सुनवाई की जाएगी.
#हरदोई- शादी के पांचवें दिन ससुराल में महिला डॉक्टर की मौत, महिला डाक्टर अर्पिता सिंह उर्फ अजीता ने 5 दिन पहले ही किया था अंकित बाजपेई से अंतर्जातीय प्रेम विवाह, गुरुवार को अपने ससुराल आई थी डॉक्टर अर्पिता सिंह, ससुरालीजन स्नान घर में करंट लगने से मौत होने की कह रहे बात, सीओ सिटी… pic.twitter.com/Wm7U3tQksA
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 7, 2025
अर्पिता के मायके वालों को बेटी की मौत पर शक है. उनका कहना है कि बेटी की सास किरन बाजपेई उनकी मौत को लेकर अलग-अलग बातें बता रही हैं. पहले उन्होंने कहा कि करंट लगने से मौत हुई, फिर उन्होंने कहा कि गैस गीजर से दम घुटने के कारण मौत हुई. परिवार वालों को लगता है कि अर्पिता की मौत साधारण नहीं है और इसमें उनके ससुराल वालों का हाथ हो सकता है.