Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक मदरसे में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, मदरसे में शिक्षक ने एक छात्रा को एक ऐसी सजा दी कि जिसने भी सुना वह सहम उठा. पूरा मामला राजधानी के ग्रामीण क्षेत्र काकोरी के दारुल फुरकिया मदरसे का है, जहां कक्षा 2 में पढ़ने वाली 12 साल की छात्रा को कपड़े उतार कर इतना मारा गया कि वह बेहोश हो गई.
छात्रा को मारने वाला कोई और नहीं बल्कि कक्षा 2 के बच्चों को पढ़ाने वाला मौलाना है, छात्रा के परिजनों का आरोप है कि बच्ची ने मौलाना द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया. बस इस बात से मौलाना को इतना गुस्सा आ गया कि पहले छात्रा के कपड़े उतारे और फिर उसे मारते रहा.
मुस्लिमों में आक्रोश
मुस्लिम समुदाय के ज्यादातर गरीब तबके के लोग अपने बच्चों को तालीम दिलवाने के लिए मदरसे में भेजना पसंद करते हैं, मदरसे में दीनी तालीम के साथ-साथ बच्चों को शिक्षा दी जाती है. तमाम मदरसों में बच्चों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के इस मदरसे से जो मामला सामने आया है उससे सभी चिंता में पड़ गए हैं. 12 साल की छात्रा की फिलहाल हालात ठीक नहीं है और उसका गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है.
राजधानी लखनऊ के एक मदरसे में मौलाना अब्दुल कारी की हैवानियत! छात्रा के कपड़े उतारे, फिर बेहोश होने तक पीटा !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 10, 2024
"पीड़ित छात्रा ने वीडियो बनाकर मीडिया पर किया वायरल !!
यूपी के लखनऊ के ग्रामीण इलाके में मौजूद एक मदरसे से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां मौलाना एक मासूम बच्ची… pic.twitter.com/Dbokdvwmju
पुलिस और अल्पसंख्यक बोर्ड सक्रिय
परिजनों ने छात्रा के साथ इस बर्बर व्यवहार का आरोप तालीम देने वाले शिक्षक मौलाना अब्दुल कारी पर ही लगाया है. छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि हमारी 12 साल की बेटी मौलाना की इस हरकत से सहम गई है और अब मदरसा जाने के नाम से भी डर रही है. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस में शिकायत कर दी गई है, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके पीड़ित छात्रा का मेडिकल भी करवाया है. वहीं अल्पसंख्यक बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर ने भी मदरसे में पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की और मदरसे में मौजूद शिक्षकों से प्रिंसिपल से और बच्चों से पूरी घटना के बारे में जानकारी ली है.