menu-icon
India Daily

Free Laptop Fact Check: फ्री लैपटॉप के चक्कर में फंस मत जाना, ले डूबेगा ये मैसेज

Free Laptop Fact Check: अगर आपके पास भी ये मैसेज आया है कि स्टूडेंट्स को फ्री लैपटॉप दिया जा रहा है तो इस पर विश्वास करने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Free Laptop
Courtesy: Freepik And X

Free Laptop Fact Check: सोशल मीडिया और मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है. इस मैसेज के साथ एक लिंक भी दिया जा रहा है, जिसे क्लिक करने पर फर्जी वेबसाइट पर ले जाया जाता है. यह लिंक किसी साइबर धोखाधड़ी का हिस्सा हो सकता है, इसलिए इसे लेकर सतर्क रहना जरूरी है.

PIB Fact Check ने किया खुलासा: प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने इस मैसेज की जांच की और बताया कि यह पूरी तरह से फर्जी है. सरकार की ओर से छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देने की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है. PIB ने चेतावनी दी है कि इस तरह के मैसेजों पर विश्वास न किया जाए और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचना चाहिए.

क्या करें, क्या न करें?

संदिग्ध लिंक से बचें: इस प्रकार के लिंक अक्सर आपकी निजी जानकारी चुराने के लिए बनाए जाते हैं. वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार बना सकते हैं, जिसमें आपकी बैंक जानकारी या अन्य संवेदनशील जानकारी चुराई जा सकती है.

अधिकारिक सोर्सेज से जानकारी वेरिफाई करें: अगर आपको किसी सरकारी योजना के बारे में जानना है, तो हमेशा आधिकारिक वेबसाइटों या सरकार के सोशल मीडिया चैनल्स का ही रुख करें. इन चैनलों पर आपको सही और सटीक जानकारी मिलती है.

फर्जी मैसेजों को न फैलाएं: ऐसे मैसेजों को दूसरों तक न पहुंचाएं, क्योंकि इससे दूसरों को भी स्कैम का शिकार बनाया जा सकता है. अगर किसी को इस तरह का मैसेज मिलता है, तो उसे सावधान करें कि यह झूठा और धोखाधड़ी है.

इस प्रकार के फर्जी मैसेज और धोखाधड़ी से बचने के लिए हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए और बिना सत्यापन के किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए.