उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बार फिर से एक अनोखा विवाह हुआ है, जो समाज में चर्चा का विषय बन गया है. इस बार भगवान श्रीकृष्ण से विवाह करने का संकल्प 55 वर्षीय भावना ने लिया है. इससे पहले हल्द्वानी की ही 21 वर्षीय हर्षिका पंत ने भगवान श्रीकृष्ण के साथ विवाह रचाकर सुर्खियां बटोरी थीं, और अब 55 वर्ष की भावना के इस अनोखे कदम ने फिर से सभी का ध्यान आकर्षित किया है.
भावना भगवान श्रीकृष्ण के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया है. इस विशेष दिन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. विवाह स्थल को भव्य रूप से सजाया गया. विवाह समारोह में हर ओर खुशी का माहौल है और हल्द्वानी के निवासी इस अद्भुत मिलन के साक्षी बनने के लिए उत्साहित दिखे.
हल्द्वानी की अनोखी शादी
हल्द्वानी की रहने वाली 55 साल की भावना रावल भगवान लड्डू गोपाल (भगवान कृष्ण) के साथ धूमधाम से शादी की है. भगवान कृष्ण बारात लेकर भावना के घर पहुंचे, जिसके बाद धूमधाम के साथ मंदिर में विधि विधान के साथ विवाह संपन्न हुआ. pic.twitter.com/1PwRKcBIwK— bhUpi Panwar (@askbhupi) December 6, 2024Also Read
इस विवाह के दौरान पारंपरिक मांगल गीतों की धुनें गूंजीं, शहनाई का मधुर संगीत वातावरण को शुभ बनाया और टीके से बारातियों का स्वागत किया गया. विवाह के इस विशेष अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना भी की गई. मूल रूप से हल्द्वानी निवासी भावना का श्रीकृष्ण से जुड़ाव 30 वर्ष पुराना है.
हल्द्वानी के आवास विकास कालोनी स्थित पंचेश्वर मंदिर में रहकर भावना पिछले 30 सालों से निरंतर भगवान श्रीकृष्ण की सेवा करती आ रही हैं. वह भगवान श्रीकृष्ण को ही अपना परिवार मानती हैं. अब वह कान्हा से ही विवाह रचाने जा रही हैं. उनके माता-पिता का निधन हो चुका है. उनके तीन भाई हैं. इस अनोखी शादी में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.