menu-icon
India Daily

Lord Krishna Marriage: 55 साल की भावना ने श्रीकृष्ण संग रचाई शादी, धूमधाम से बारात लेकर आएं वृदांवन के कान्हा, वीडियो हो गया वायरल

भावना भगवान श्रीकृष्ण के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया है. इस विशेष दिन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. विवाह स्थल को भव्य रूप से सजाया गया. विवाह समारोह में हर ओर खुशी का माहौल है और हल्द्वानी के निवासी इस अद्भुत मिलन के साक्षी बनने के लिए उत्साहित दिखे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Lord Krishna Marriage
Courtesy: Social Media

उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक बार फिर से एक अनोखा विवाह हुआ है, जो समाज में चर्चा का विषय बन गया है. इस बार भगवान श्रीकृष्ण से विवाह करने का संकल्प 55 वर्षीय भावना ने लिया है. इससे पहले हल्द्वानी की ही 21 वर्षीय हर्षिका पंत ने भगवान श्रीकृष्ण के साथ विवाह रचाकर सुर्खियां बटोरी थीं, और अब 55 वर्ष की भावना के इस अनोखे कदम ने फिर से सभी का ध्यान आकर्षित किया है.

भावना भगवान श्रीकृष्ण के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधने का फैसला किया है. इस विशेष दिन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही थी. विवाह स्थल को भव्य रूप से सजाया गया. विवाह समारोह में हर ओर खुशी का माहौल है और हल्द्वानी के निवासी इस अद्भुत मिलन के साक्षी बनने के लिए उत्साहित दिखे.

इस विवाह के दौरान पारंपरिक मांगल गीतों की धुनें गूंजीं, शहनाई का मधुर संगीत वातावरण को शुभ बनाया और टीके से बारातियों का स्वागत किया गया. विवाह के इस विशेष अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना भी की गई.  मूल रूप से हल्द्वानी निवासी भावना का श्रीकृष्ण से जुड़ाव 30 वर्ष पुराना है. 

हल्द्वानी के आवास विकास कालोनी स्थित पंचेश्वर मंदिर में रहकर भावना पिछले 30 सालों से निरंतर भगवान श्रीकृष्ण की सेवा करती आ रही हैं. वह भगवान श्रीकृष्ण को ही अपना परिवार मानती हैं. अब वह कान्हा से ही विवाह रचाने जा रही हैं. उनके माता-पिता का निधन हो चुका है. उनके तीन भाई हैं. इस अनोखी शादी में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं.