menu-icon
India Daily

गाय को चिकन मोमोज खिलाने पर शख्स की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी युवक रितिक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक गाय को चिकन मोमोज खिलाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय समूह एक्टिव हो गए और युवक की जमकर पिटाई की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Gurugram incident Man arrested after chicken-momo video with cow sparks outrage
Courtesy: instagram

गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित हुडा मार्केट में एक युवक द्वारा गाय को चिकन मोमोज खिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कथित गौ रक्षक संघठनों के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने मामले में धार्मिक भावनाएं आहत करने और पशुओं को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है.

गाय को खिलाए चिकन मोमोज

आरोपी युवक रितिक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक गाय को चिकन मोमोज खिलाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय समूह एक्टिव हो गए और मामले को धार्मिक असंवेदनशीलता का उदाहरण बताया.

भीड़ ने घर जाकर की मारपीट

वीडियो की पहचान होते ही कुछ लोग रितिक के घर पहुंचे और उसके पिता से भी बहस की. बाद में रितिक को बाहर लाकर मारपीट की गई और गलियों में घुमाया और उससे इस कृत्य के लिए माफी भी मंगवाई.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

मारपीट के बाद रितिक को पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने बताया कि युवक को धार्मिक भावनाएं आहत करने और पशु से दुर्व्यवहार से जुड़ी धाराओं में गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में उसे जमानत दे दी गई. रितिक के परिवार का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय था और कई चैनल संचालित करता था. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि क्या वास्तव में उसे वीडियो बनाने के लिए भुगतान किया गया था. मामला फिलहाल जांच में है.