गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित हुडा मार्केट में एक युवक द्वारा गाय को चिकन मोमोज खिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कथित गौ रक्षक संघठनों के लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने मामले में धार्मिक भावनाएं आहत करने और पशुओं को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है.
आरोपी युवक रितिक का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो एक गाय को चिकन मोमोज खिलाता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय समूह एक्टिव हो गए और मामले को धार्मिक असंवेदनशीलता का उदाहरण बताया.
*गाय को खिलाया चिकन मोमोज*
— Amarjeet Kumar (@Amarjeet0096) December 10, 2025
गुरुग्राम में गाय को चिकन मोमोज खिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी ऋतिक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी।
कार्यकर्ताओं ने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। धार्मिक भावनाएं आहत करने… pic.twitter.com/UwgNaeKmIk
वीडियो की पहचान होते ही कुछ लोग रितिक के घर पहुंचे और उसके पिता से भी बहस की. बाद में रितिक को बाहर लाकर मारपीट की गई और गलियों में घुमाया और उससे इस कृत्य के लिए माफी भी मंगवाई.
मारपीट के बाद रितिक को पुलिस के हवाले किया गया. पुलिस ने बताया कि युवक को धार्मिक भावनाएं आहत करने और पशु से दुर्व्यवहार से जुड़ी धाराओं में गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में उसे जमानत दे दी गई. रितिक के परिवार का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर सक्रिय था और कई चैनल संचालित करता था. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि क्या वास्तव में उसे वीडियो बनाने के लिए भुगतान किया गया था. मामला फिलहाल जांच में है.