menu-icon
India Daily

कोलकाता की बारिश में करोड़ों की रॉल्स रॉयस बनीं 'नाव', गारंटी है कि ऐसा वीडियो पहले नहीं देखा होगा

Rolls Royce Ghost Flood: दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच कोलकाता इस वक्त मूसलाधार बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति से जूझ रहा है. शहर की सड़कों पर जलभराव ने आम जनता से लेकर लग्ज़री गाड़ियों तक को परेशानी में डाल दिया है. इस बार बारिश की मार एक रोल्स-रॉयस घोस्ट (Rolls-Royce Ghost) पर पड़ी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Kolkata Flood Viral Video
Courtesy: x

Kolkata Flood Viral Video: नवरात्रि का महीना चल रहा है और हिंदुओं में इस सप्ताह को पवित्र माना जाता है. इसीलिए, भारत का कोलकाता शहर इस त्यौहार को सबसे ज़्यादा धूमधाम से मनाता है. हालांकि, दुर्गा पूजा की तैयारियों के बीच, कोलकाता इस समय मूसलाधार बारिश और बाढ़ से जूझ रहा है. शहर की सड़कों पर जलभराव ने आम जनता से लेकर लग्जरी गाड़ियों  (Rolls-Royce Ghost) तक, सभी के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.

भारत के कई हिस्सों में बारिश ने कहर बरपाया है. पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं. कई अन्य शहरों में भी भारी बारिश हो रही है. नवरात्रि से पहले कोलकाता में भी लोग बारिश से बेहाल हैं. कोलकाता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जहां शहर की सड़कों पर जलभराव ने लग्जरी कार (Rolls-Royce Ghost) नाव बन गया है.

 

करोड़ों की गाड़ी बनी ‘लक्ज़री नाव’

कोलकाता की सड़कों पर घुटनों तक पानी में खड़ी एक शानदार नीली और सिल्वर रंग की लग्ज़री कार (रोल्स-रॉयस घोस्ट) आपको दिखाई देगी. गुज़रती हुई बाइकें और छोटी कारें किसी तरह चल रही थीं, लेकिन यह महंगी कार बेबस थी. पेड़ की टूटी हुई टहनियाँ भी कार की छत पर गिर रही थीं, जिससे नज़ारा किसी बारिश की कलाकृति जैसा लग रहा था.

इंस्टाग्राम पर धूम

इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूज़र देबर्घ्य दे ने शेयर किया. कुछ ही घंटों में क्लिप पर 6.5 लाख से अधिक व्यूज़ आ चुके हैं. कैप्शन में लिखा गया था कि जब प्राकृतिक आपदा हमें हमारे दादा-दादी की बात याद दिलाती है: ‘जो है उसी में खुश रहो.

एक X यूजर @AnubhawMani ने भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स और मीम्स की बाढ़ आ गई. किसी ने लिखा,“इसे कहते हैं सिंकिंग फंड.” एक अन्य यूज़र ने व्यंग्य किया, “रोल्स-रॉयस की बेस्ट सेफ्टी फीचर: पानी में डूबते ही बैटरी कट कर जाती है ताकि सेंसर खराब न हों.” कुछ लोगों ने इसे जलवायु परिवर्तन से जोड़ते हुए गंभीर टिप्पणी भी की, “अगर प्रकृति युद्ध शुरू कर दे, तो इंसान की कोई ताक़त काम नहीं आएगी.”

लग्ज़री और शान की पहचान मानी जाने वाली रोल्स-रॉयस घोस्ट इस बार कोलकाता की बारिश का सबसे बड़ा शिकार बन गई है. चाहे मीम्स हों या गंभीर चर्चाएं, सोशल मीडिया पर यह गाड़ी इस समय चर्चा का सबसे बड़ा विषय है.