Sitapur Principal Attack: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, यहां महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा के प्रिंसिपल बृजेंद्र वर्मा ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अखिलेश प्रताप सिंह पर उनके ही ऑफिस में बेल्ट से हमला कर दिया. अचानक हुई इस घटना से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. मामले के तुरंत बाद आरोपी प्रिंसिपल को पुलिस के हवाले कर दिया गया और निलंबित कर दिया गया.
मामला मंगलवार शाम का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, बीईओ ऑफिस में प्रिंसिपल और उनकी ही स्कूल की एक सहायक शिक्षिका को बुलाया गया था. शिक्षिका ने प्रिंसिपल पर परेशान करने का आरोप लगाया था. जब दोनों को आमने-सामने खड़ा करके पूछताछ हुई तो वहां मौजूद लोगों ने भी माना कि इस मामले में प्रिंसिपल दोषी हैं. इसी दौरान प्रिंसिपल गुस्से में आ गए और बेल्ट निकालकर बीईओ पर हमला कर दिया.
हमले के बाद अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह प्रिंसिपल को काबू में किया और पुलिस के हवाले कर दिया. इस घटना ने शिक्षा विभाग को हिला कर रख दिया है. प्रिंसिपल बृजेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया कि महिला टीचर के विवाद को लेकर बीईओ उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे. उनका कहना है कि इसी कारण बातचीत के दौरान झगड़ा बढ़ा और हाथापाई हो गई.
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शिक्षा अधिकारी पर बेल्ट से हमला किया स्कूल प्रिंसिपल ने।
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) September 23, 2025
अधिकारी ने प्रिंसिपल को एक शिकायत पर सुनवाई के लिए बुलाया था! pic.twitter.com/HfcRYwKrj1
वहीं, बीईओ अखिलेश प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रिंसिपल ने सुनियोजित तरीके से हमला किया. उन्होंने इसे जानलेवा हमला बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. घटना के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि जब एक प्रिंसिपल ही इस तरह की हिंसा करेगा तो छात्रों और समाज पर कैसा पड़ेगा.