menu-icon
India Daily

गर्लफ्रेंड को रोम अकेले छोड़ US भागा बॉयफ्रेंड, वीडियो शेयर कर लड़की ने बयां किया अपना दर्द

Trump 100,000 Dollar H-1B Visa Fee: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा को लेकर की गई घोषणा के बाद लोगों के बीच हलचल मच गई है. इस बीच रोम में छुट्टियां मना रही एक महिला को भी हैरानी का सामना करना पड़ा. 

Shilpa Shrivastava
गर्लफ्रेंड को रोम अकेले छोड़ US भागा बॉयफ्रेंड, वीडियो शेयर कर लड़की ने बयां किया अपना दर्द
Courtesy: Instagram

Trump 100,000 Dollar H-1B Visa Fee: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एच-1बी वीजा को लेकर की गई घोषणा के बाद लोगों के बीच हलचल मच गई है. इस बीच रोम में छुट्टियां मना रही एक महिला को भी हैरानी का सामना करना पड़ा. दरअसल, नए एच-1बी वीजा आवेदनों के लिए 1,00,000 डॉलर का शुल्क लगाने की घोषणा के बाद फॉरेन वर्कर्स के परिवारों में भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. इनमें से कई लोगों को अमेरिका लौटना पड़ रहा है. 

अपने इंस्टाग्राम पर एक महिला ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उसने बताया कि कैसे उसके बॉयफ्रेंड को रोम को अचानक छोड़कर जाना पड़ा. उसने वीडियो में कहा, "यह घटना अजीबोगरीब है." यहां देखें पोस्ट- 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Life of RGR (@lifeofrgr)

क्या है महिला का कहना: 

महिला ने पोस्ट में कहा कि मेरे बॉयफ्रेंड को रोम में हमारी पास्ता बनाने की क्लास से उठकर जाना पड़ा. सिर्फ क्लास ही नहीं, बल्कि पूरे शहर को. नए H-1B वीजा नियम की वजह से उसे जाना पड़ा. अभी रोम में शनिवार दोपहर है. इसलिए, हमें अमेरिका वापस जाने के लिए अगली फ्लाइट पकड़नी थी. यह थोड़ा अजीब जरूर है, लेकिन हम ठीक हो जाएंगे. उनकी तो पूरी दुनिया ही रातोंरात बदल गई. खैर, अब मैं शॉपिंग करने जा रही हूं. मुझे लगता है कि मैं इसकी हकदार हूं.

व्हाइट हाउस ने भ्रम किया दूर: 

राष्ट्रपति ट्रंप ने 100,000 डॉलर के H-1B वीजा शुल्क की घोषणा की. खासकर भारतीय वर्कर्स के लिए, जो H-1B धारकों में 70% से ज्यादा हैं. शुरुआत में, कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक ने सुझाव दिया था कि यह शुल्क एक वार्षिक शुल्क हो सकता है. बाद में, व्हाइट हाउस ने यह साफ किया है कि यह शुल्क एकमुश्त पेमेंट है, वार्षिक शुल्क नहीं है.