Nile Crocodile Henry: दुनिया में आपने बहुत से पुराने जीव देखे होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक मगरमच्छ ऐसा भी है जिसकी उम्र 124 साल है? जी हां, इस नील मगरमच्छ का नाम हेनरी है और इसे दुनिया का सबसे बुजुर्ग मगरमच्छ माना जाता है. आमतौर पर मगरमच्छ 70 से 100 साल तक ही जीते हैं, लेकिन हेनरी ने इस सीमा को पार करते हुए उम्र का नया रिकॉर्ड बना दिया है.
हेनरी का जन्म 16 दिसंबर 1900 को अफ्रीका के ओकावांगो डेल्टा में हुआ था. साल 1903 में स्थानीय शिकारियों ने उसे पकड़ लिया और बाद में इसका नाम जर्मन जीवविज्ञानी सर हेनरी रॉबर्ट्सन के नाम पर रखा गया. तब हेनरी केवल तीन साल का था, लेकिन उसका विशाल शरीर और ताकतवर रूप लोगों का ध्यान खींचता था.ॉ
साल 1985 में हेनरी को दक्षिण अफ्रीका के क्रोकोडाइल वर्ल्ड कंजर्वेशन एंड ब्रेडिंग सेंटर में लाया गया, जहां वह आज भी रह रहा है. यह संरक्षण केंद्र मगरमच्छों के प्रजनन और देखभाल के लिए प्रसिद्ध है और हेनरी वहां का सबसे बड़ा आकर्षण बन चुका है. वह करीब 5 मीटर लंबा है और उसका वजन 700 किलोग्राम से भी ज्यादा है.
हेनरी न केवल अपनी उम्र के लिए मशहूर है, बल्कि उसका शांत और सामाजिक स्वभाव भी पर्यटकों को आकर्षित करता है. वह अपने बाड़े में 6 मादा मगरमच्छों के साथ रहता है और कई संतानों का पिता भी बन चुका है. इससे उसकी प्रजाति के संरक्षण में अहम योगदान मिला है. वैज्ञानिकों का मानना है कि हेनरी की लंबी उम्र का रहस्य है संतुलित आहार, तनावमुक्त माहौल और बेहतरीन देखभाल. उसे रोजाना मांस, मछली और पोषक तत्वों से भरपूर भोजन दिया जाता है.
हेनरी की कहानी जब सोशल मीडिया पर शेयर की गई तो यह वायरल हो गई. ट्विटर पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर की गई वीडियो को ढाई करोड़ से ज्यादा बार देखा गया और डेढ़ लाख से अधिक लाइक्स मिले. लोग हेनरी की उम्र और जीवटता देखकर हैरान हैं और उसे 'नेचर का चमत्कार' कह रहे हैं.