menu-icon
India Daily

US student visa: 'बीच में छोड़ी पढ़ाई तो खो देंगे वीजा', ट्रंप प्रशासन ने विदेशी छात्रों को दी बड़ी चेतावनी

अमेरिका ने भारतीय और अन्य विदेशी छात्रों को एक सख्त चेतावनी जारी की है. अमेरिकी प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि अगर छात्र बिना सूचना के अपनी क्लासेज छोड़ते हैं या अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों को छोड़ते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
US student visa
Courtesy: x

US student visa: अमेरिका ने भारतीय और अन्य विदेशी छात्रों को एक सख्त चेतावनी जारी की है. अमेरिकी प्रशासन ने मंगलवार को कहा कि अगर छात्र बिना सूचना के अपनी क्लासेज छोड़ते हैं या अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों को छोड़ते हैं, तो उनका स्टूडेंट वीजा रद्द हो सकता है. इसके साथ ही, भविष्य में किसी भी अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने की उनकी पात्रता भी खत्म हो सकती है. यह बयान चल रहे सामूहिक निर्वासन विवाद के बीच आया है, जिसने कई अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बीच चिंता पैदा कर दी है. 

भारत में अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में साफ़ किया कि, "अगर आप स्कूल को सुचना दिए बिना पढ़ाई छोड़ देते हैं, क्लास छोड़ देते हैं या अपना पढाई बीच में छोड़ देते हैं, तो आपका छात्र वीजा रद्द किया जा सकता है, और आप भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए पात्रता खो सकते हैं. किसी भी समस्या से बचने के लिए हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और अपना छात्र दर्जा बनाए रखें."

बढ़ती कार्रवाई और भ्रम की स्थिति

हाल के महीनों में अमेरिकी सरकार ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और सख्त कर दिया है. विभिन्न कारणों, जैसे फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों में भाग लेना, यातायात नियमों का उल्लंघन, या अन्य छोटे-मोटे उल्लंघनों के चलते बिना पूर्व सूचना के वीजा रद्द किए जा रहे हैं. इन कार्रवाइयों ने छात्रों के बीच भ्रम और असुरक्षा की स्थिति पैदा कर दी है. कई छात्र कानूनी जटिलताओं में फंस रहे हैं, जिससे उनकी पढाई और भविष्य की योजनाएं खतरे में पड़ रही है. 

छात्रों के लिए सलाह

अमेरिकी दूतावास ने छात्रों से अपील की है कि वे अपने शैक्षणिक संस्थानों के साथ नियमित संपर्क में रहें और किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत अपने स्कूल प्रशासन को सूचित करें.