menu-icon
India Daily

Kerala Men Killed Python: अजगर को कई टुकड़ों में काटा, फिर सूप की तरह करी बनाकर खा गए, हैरान रह गए वन अधिकारी, 2 गिरफ्तार

केरल के कन्नूर जिले से एक ऐसा घटना सामने आई है, जो लोगों को हैरान कर रही है. यहां पानापुझा इलाके में दो स्थानीय युवकों ने एक संअजगर को मार डाला और उसके मांस को पकाकर खा लिया. वन विभाग को गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Kerala Men Killed Python
Courtesy: social media

Kerala Men Killed Python: केरल के कन्नूर जिले से एक ऐसा घटना सामने आई है, जो लोगों को हैरान कर रही है. यहां पानापुझा इलाके में दो स्थानीय युवकों ने एक संअजगर को मार डाला और उसके मांस को पकाकर खा लिया. वन विभाग को गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. यह मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है, जिसके कारण आरोपी को सख्त सजा हो सकती है.

घटना 11 सितंबर 2025 को उजागर हुई. आरोपी प्रमोद और बिनीश नाम के दो व्यक्ति हैं, जो पानापुझा के निवासी हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों ने पास के रबर के बागान में अजगर को पकड़ा. फिर प्रमोद के घर पर ही सांप को मारा और उसके मांस से करी बनाई. वे इसे खाने की कोशिश कर ही रहे थे कि वन विभाग की टीम ने छापा मारा. टीम ने सांप के अवशेष और पके हुए व्यंजन को जब्त कर लिया. थालिपरंबा रेंज अधिकारी सुरेश पी के नेतृत्व में विशेष ड्यूटी अधिकारी सी. प्रदीपन और अन्य कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की.

अजगर को कई टुकड़ों में काटा, फिर हलवे की तरह करी बनाकर खा गए

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 में शामिल है. यह प्रजाति पूर्ण रूप से संरक्षित है और इसका शिकार या खाना पूरी तरह निषिद्ध है. उल्लंघन करने वालों को 7 साल तक की कैद और भारी जुर्माना हो सकता है. दोनों आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विभाग ने कहा कि यह घटना स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा है, क्योंकि अजगर चूहों और अन्य छोटे जीवों को नियंत्रित रखने में मदद करता है.

हैरान रह गए वन अधिकारी, 2 गिरफ्तार

केरल में वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है, लेकिन ऐसी घटनाएं निराशाजनक हैं. अक्सर लोग अज्ञानता या सनक में ऐसे कदम उठाते हैं, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि सांपों का मांस खाना स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकता है, क्योंकि इनमें बैक्टीरिया या विषाक्त तत्व हो सकते हैं. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संरक्षित जीव को नुकसान न पहुंचाएं और ऐसी घटनाओं की सूचना दें.

सम्बंधित खबर