Romance Scam: प्यार में इंसान क्या-क्या कर सकता है, इसका ताजा उदाहरण जापान में देखने को मिला है. जापान की 80 साल की बुजुर्ग महिला को सोशल मीडिया पर प्यार का झांसा देकर एक ठग ने खुद को अंतरिक्ष में फंसा हुआ 'एस्ट्रोनॉट' बताया और उससे करीब 10 लाख येन (लगभग ₹5 लाख) ठग लिए.
यह चौंकाने वाली घटना होक्काइडो की है, जो जापान का उत्तरी द्वीप क्षेत्र है. जुलाई में सोशल मीडिया पर इस महिला की मुलाकात एक शख्स से हुई, जिसने खुद को अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) बताया. बातचीत धीरे-धीरे रोमांस में बदल गई और महिला को यकीन हो गया कि वह सच्चे प्यार में है.
कुछ समय बाद, उस धोखेबाज ने महिला से कहा, 'मैं अभी अंतरिक्ष में एक स्पेसशिप पर हूं और हमले में फंस गया हूं. मुझे ऑक्सीजन खरीदने के लिए पैसे चाहिए.' इस अजीबो-गरीब कहानी पर भरोसा करते हुए महिला ने करीब 1 मिलियन येन ट्रांसफर कर दिए.
जापान पुलिस ने इस पूरे मामले को 'रोमांस स्कैम' बताया है, जिसमें फ्रॉड करने वाले लोग अकेले और भावनात्मक रूप से कमजोर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि अगर कोई ऑनलाइन जान-पहचान वाला व्यक्ति अचानक पैसे मांगे, तो सतर्क हो जाएं.
ये पहली बार नहीं है जब ऐसा स्कैम सामने आया है. पिछले साल एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि दक्षिण-पूर्व एशिया में कई फर्जी कॉल सेंटर और स्कैम फैक्ट्रीज चल रही हैं, जहां लोगों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाती है कि कैसे किसी को प्यार के जाल में फंसाकर उसका पैसा ऐंठा जाए.