Delhi-NCR Rain: उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली , नोएडा , गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे NCR में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है. इसी बीच कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियों का एलान किया गया है.
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए, गौतम बुद्ध नगर नोएडा और गाजियाबाद में 3 सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था. हालांकि , दिल्ली में स्कूल खुले रहे और अब तक वहां कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. वहीं, शामली और बागपत जैसे एनसीआर के कुछ शहरों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
प्रदेश भर में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन की घटनाओं ने हम सभी को चिंतित और व्यथित किया है। इस संकट की घड़ी में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मौसम की स्थिति का अवलोकन करते हुए, हमने प्रदेश के सभी सरकारी एवं निजी… pic.twitter.com/eTCqRUKoOc— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 3, 2025Also Read
- Petrol Diesel Price: आज कितनी बढ़ी-घटी पेट्रोल और डीजल की कीमतें? जानें अपने शहर के लेटेस्ट रेट
- पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने के लिए NDA ने किया बिहार बंद का ऐलान, जानें क्या खुला रहेगा और क्या बंद
- Gold and Silver Rate: सोना-चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल! इन शहरों में बदले भाव, जानें क्या है लेटेस्ट गोल्ड-सिल्वर रेट
हिमाचल प्रदेश में बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं. लगातार हो रही बारिश , भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की घटनाओं के चलते सरकार ने राज्यभर के सभी स्कूल और कॉलेज 7 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है , जिसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपने X पूर्व में ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है.
As directed by Hon’ble CM Punjab Sh. Bhagwant Singh Mann Ji, in view of the flood situation, all Govt/Aided/Recognized & Private Schools, Colleges, Universities & Polytechnics across Punjab will remain closed till 7th Sept 2025.
— Harjot Singh Bains (@harjotbains) September 3, 2025
Everyone is requested to strictly follow local…
चंडीगढ़ प्रशासन ने भी बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 7 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. पहले स्कूल 3 सितंबर तक ही बंद थे , लेकिन बारिश की स्थिति को देखते हुए छुट्टी बढ़ा दी गई है. प्रशासन का कहना है कि छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा प्राथमिकता है.
पंजाब में बाढ़ और लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर राज्य के सभी स्कूल , कॉलेज , यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक संस्थान 7 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने X पर जानकारी दी कि सभी को स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए.