menu-icon
India Daily

दिल्ली-NCR से लेकर पंजाब तक, भारी बारिश के कारण इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद, जानें अपने शहर का हाल

उत्तर भारत में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच नोएडा, गाजियाबाद, शामली और बागपत में 3 सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया, जबकि दिल्ली में स्कूल खुले रहे हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi-NCR Rain School Closed
Courtesy: Social Media

Delhi-NCR Rain: उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली , नोएडा , गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत पूरे NCR में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़कों पर जलभराव और लंबा ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है. इसी बीच कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियों का एलान किया गया है. 

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए, गौतम बुद्ध नगर नोएडा और गाजियाबाद में 3 सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया था. हालांकि , दिल्ली में स्कूल खुले रहे और अब तक वहां कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. वहीं, शामली और बागपत जैसे एनसीआर के कुछ शहरों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं. 

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में बारिश से हालात गंभीर बने हुए हैं. लगातार हो रही बारिश , भूस्खलन और पेड़ों के गिरने की घटनाओं के चलते सरकार ने राज्यभर के सभी स्कूल और कॉलेज 7 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी किया है , जिसे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपने X पूर्व में ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है. 

चंडीगढ़

चंडीगढ़ प्रशासन ने भी बड़ा फैसला लेते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 7 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं. पहले स्कूल 3 सितंबर तक ही बंद थे , लेकिन बारिश की स्थिति को देखते हुए छुट्टी बढ़ा दी गई है. प्रशासन का कहना है कि छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा प्राथमिकता है. 

पंजाब

पंजाब में बाढ़ और लगातार हो रही बारिश से हालात बेहद चिंताजनक हो गए हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर राज्य के सभी स्कूल , कॉलेज , यूनिवर्सिटी और पॉलिटेक्निक संस्थान 7 सितंबर तक बंद कर दिए गए हैं. शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने X पर जानकारी दी कि सभी को स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए.