menu-icon
India Daily

आम जनता की होगी बल्ले-बल्ले! आज से 25 रुपये किलो मिलेगी प्याज, जानें क्या है सरकार के इस फैसले की वजह

महंगाई से जूझ रही जनता को राहत देने के लिए सरकार ने आज से प्याज 25 रुपये प्रति किलो की सब्सिडी दर पर बेचने का फैसला लिया है. नेफेड, एनसीसीएफ और अन्य एजेंसियां मोबाइल वैन से प्याज बेचेंगी. यह योजना मंत्री प्रहलाद जोशी द्वारा कृषि भवन से शुरू की जाएगी.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Onions Price Today
Courtesy: Pinterest

Onions Price Today: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को बड़ी राहत देने जा रही है सरकार. अब आज से प्याज सिर्फ 25/- रुपये प्रति किलो की सब्सिडी दर पर मिलेगा. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब टमाटर, प्याज और आलू जैसी जरूरी सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं.

लगातार बिगड़ते मौसम के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे खरीदारी का बजट आम परिवारों की जेब पर भारी पड़ रहा है. सरकार की यह योजना प्रहलाद जोशी, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री द्वारा कृषि भवन से औपचारिक रूप से शुरू की जाएगी. इस पहल के तहत NAFED नेफेड , NCCF नेशनल कंज्यूमर कोऑपरेटिव फेडरेशन और अन्य सहकारी संस्थाएं मोबाइल वैन के जरिए प्याज की बिक्री करेंगी , जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राहत पहुंच सके .

क्यों बढ़ी सब्जियों की कीमत ?

देश में इन दिनों बेहद असामान्य मौसम देखने को मिला है कहीं बेमौसम बारिश, कहीं हीटवेव और कुछ जगहों पर आंधी-तूफान ने फसलों को तबाह कर दिया है. खासकर टमाटर, प्याज और आलू TOP फसलें जो जल्दी खराब हो जाती हैं, वो सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं. खेतों में खड़ी फसलें खराब हो गईं और गोदामों में रखा माल भी सड़ने लगा. नतीजा आपूर्ति कम हो गई और दाम तेजी से बढ़ गए. 

कितनी राहत मिलेगी?

सरकार का मानना है कि प्याज की सब्सिडी पर बिक्री से आम लोगों को तुरंत राहत मिलेगी . जबतक बाजार में सप्लाई सामान्य नहीं हो जाती, तबतक इस तरह के हस्तक्षेप जरूरी हैं. लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि लंबी अवधि की स्थिरता के लिए केवल सस्ती बिक्री काफी नहीं है. इसके लिए बेहतर भंडारण , ट्रांसपोर्ट और मौसम-प्रतिरोधी खेती के तरीकों में निवेश करना होगा. 

क्या आपके शहर में भी मिलेगी सस्ती प्याज?

 इसके लिए NAFED और NCCF की ओर से मोबाइल वैन और बिक्री केंद्रों की लिस्ट जल्द जारी की जाएगी. आप चाहें तो लोकल समाचारों या सरकारी वेबसाइट से अपडेट लेते रहें.