menu-icon
India Daily

ढोल नगाड़े, भव्य पंडाल और 300 मेहमानों के साथ डॉग रोजी का बर्थडे हुआ सेलिब्रेट, आप भी देखिए वीडियो

झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला ने अपने पालतू डॉग का जन्मदिन इतने धूमधाम से मनाया कि यह चर्चा का विषय बन गया. खास बात यह रही कि इस पार्टी में करीब 300 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
dog birthday
Courtesy: x

जमशेदपुर: आमतौर पर जन्मदिन पार्टियां बच्चों या वयस्कों के लिए होती हैं, लेकिन झारखंड के जमशेदपुर में एक महिला ने अपने पालतू डॉग का जन्मदिन इतने धूमधाम से मनाया कि यह चर्चा का विषय बन गया.

खास बात यह रही कि इस पार्टी में करीब 300 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था. महिला ने अपने पालतू कुत्ते के जन्मदिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

300 मेहमान और शानदार जश्न

यह अनोखी पार्टी पूरी तरह से भव्य और खास रही. आयोजनकर्ता महिला ने अपने पालतू कुत्ते के जन्मदिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस आयोजन में मेहमानों के लिए बढ़िया खाने-पीने का इंतजाम किया गया.साथ ही, केक काटने का भी खास समारोह रखा गया. आयोजन में चकाचौध की कोई कमी महिला ने होने नहीं दी. वीडियो देखकर तो ऐसा लग रहा है मानों कोई विशेष आयोजन चल रहा है. 

डॉग रोजी का काटा केक 

वीडियो में देखा जा सकता है की कुत्ते की मालिक अपने डॉग के ऊपर फूल छिड़कती हुई दिख रही है. इसके बाद वो केक पर लगी मोमबत्ती बुझती है. फिर केक काटकर सबसे पहले कुत्ते को खिलाती है. मालिक का पालतू कुत्ता भी बड़े चटकारे लेकर केक खता हुआ दिखाई दे रहा है. 

सजावट और माहौल ने खींचा ध्यान

पार्टी स्थल को खासतौर पर रंगीन बलून और फूलों से सजाया गया.  पालतू डॉग को जन्मदिन के मौके पर सुंदर कपड़े पहनाए गए और उसकी मौजूदगी पार्टी का केंद्रबिंदु बनी रही. महिला ने कहा, 'यह मेरा परिवार का हिस्सा है.'इसका जन्मदिन मनाना मेरे लिए उतना ही खास है, जितना किसी अपने  का. ये मेरे लिए मेरी बेटी जैसी है.'

सोशल मीडिया पर मिली सराहना

इस अनोखे आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. कई यूजर्स ने इसे सराहा और इसे सच्चे प्यार की मिसाल बताया। हालांकि, कुछ लोगों ने इसे दिखावा भी करार दिया, लेकिन इससे आयोजन का उत्साह कम नहीं हुआ.