menu-icon
India Daily

सावन के तीसरे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, काशी से लेकर देवघर तक देशभर में गूंजा ‘हर हर महादेव’

सावन के तीसरे सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े. काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर, बाबा बैद्यनाथ, गौरी शंकर सहित प्रमुख मंदिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना की. वाराणसी में ड्रोन से निगरानी और पुष्पवर्षा की व्यवस्था रही.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Worship and rituals performed at Mahakal Temple

सावन का तीसरा सोमवार आज देशभर में श्रद्धा और आस्था के रंग में डूबा नजर आया. भगवान शिव को समर्पित इस खास दिन पर देश के प्रमुख शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कहीं घंटों कतारें लगी रहीं तो कहीं फूलों की वर्षा के साथ भक्तों का स्वागत किया गया. शिवभक्तों ने पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया.

उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों पर सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें सुबह से ही देखी गईं. मंदिर प्रशासन द्वारा फूलों की वर्षा के साथ भक्तों का स्वागत किया गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि दक्षिण भारत में सावन की शुरुआत उत्तर भारत से 15 दिन बाद होती है, जिससे इस दिन भीड़ और अधिक बढ़ जाती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है.

देशभर के मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु 

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर, उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम, अयोध्या के क्षीरेश्वरनाथ और नागेश्वरनाथ मंदिरों में भी भक्तों का रेला उमड़ पड़ा. उज्जैन और काशी में इस अवसर पर मंगल आरती भी की गई, जिसे देखने और उसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे.

सुबह से ही लग रही भीड़ 

हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर, राजस्थान के तारकेश्वर महादेव और गुजरात के कोटेश्वर महादेव मंदिरों में भी पूजा-पाठ और जलाभिषेक के साथ दिन भर शिवभक्तों की भीड़ लगी रही. भक्तों ने कांवड़ में लाया गया पवित्र गंगाजल अर्पित कर शिवलिंग का जलाभिषेक किया और सुख-समृद्धि की कामना की.

सुरक्षा को देखते हुए देशभर में पुख्ता इंतजाम

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए सभी स्थानों पर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. भक्तों में शिवभक्ति को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कई लोग सुबह से ही लाइन में लगे रहे और घंटों बाद दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ. सावन के तीसरे सोमवार को लेकर देशभर में शिवमय माहौल रहा और मंदिरों में गूंजते ‘हर हर महादेव’ के जयकारों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया.