menu-icon
India Daily

दनादन बरसाए थप्पड़, जूते से की धुनाई, वीडियो में देखें कैसे छात्रा ने बीच सड़क पर मनचले के सिर से उतारा आशिकी का भूत

उन्नाव के शुक्लागंज बाजार में एक छात्रा ने सरेआम छेड़छाड़ करने वाले युवक को 10 मिनट तक थप्पड़ और चप्पलों से पीटा. आरोपी युवक आकाश लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था. घटना का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें छात्रा की नाराजगी और साहस साफ दिखाई देता है.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Girl beats boy on the road

उन्नाव के गंगाघाट थाना क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक छात्रा ने सरेराह एक युवक की जमकर पिटाई कर दी. युवक पर आरोप है कि वह लंबे समय से छात्रा का पीछा कर रहा था और लगातार परेशान कर रहा था. छात्रा के सब्र का बांध तब टूटा जब शुक्लागंज बाजार की पोनी रोड पर स्थित नीलम स्वीट्स के पास उसने फिर से छेड़छाड़ की कोशिश की.

छात्रा ने मौके पर ही युवक को पकड़ लिया और ताबड़तोड़ थप्पड़ों की बारिश कर दी. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रा करीब 10 मिनट तक उसे थप्पड़ मारती रही और बीच-बीच में चप्पलों से भी पिटाई की. घटना के वक्त राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन ज्यादातर लोग तमाशबीन बनकर वीडियो बनाते रहे.

छात्रा ने युवक को जमकर खरी-खोटी सुनाई

छात्रा ने युवक को जमकर खरी-खोटी भी सुनाई और अपशब्द कहे. वीडियो में उसके चेहरे पर गुस्सा साफ झलक रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आरोपी युवक का नाम आकाश है जो पेशे से टैंपो चालक है और बैटरी में डाले जाने वाले पानी की सप्लाई का काम करता है.

आरोपी युवक हिरासत में लिया गया 

थाना गंगाघाट के प्रभारी प्रमोद मिश्रा ने बताया कि यह घटना सुबह 11 बजे की है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, अब तक छात्रा की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

छात्रा की सोशल मीडिया पर हुई तारीफ 

इस साहसिक घटना के बाद छात्रा की हिम्मत की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. लोग उसकी बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना समाज को यह संदेश देती है कि महिलाएं अब चुप नहीं बैठेंगी और गलत के खिलाफ खुलकर आवाज उठाएंगी.