मुंबई पुलिस ने एक 23 साल की महिला से उसके मृतक पिता का प्रोविडेंट फंड (PF) जारी करने के बदले में उससे शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने वाले एक प्राइवेट कंपनी के एचआर मैनेजर को गिरफ्तार किया है. बांद्रा ईस्ट की रहने वाली पीड़ित महिला ने बुधवार को पुलिस में इसकी शिकायत दी थी.
महिला ने पुलिस को दिए सबूत
महिला ने उसके और एचआर मैनेजर के बीच हुई बातचीत का पुलिस को सबूत दिया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आपीसी की संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
घरेलू सहायिका का काम करती है महिला
रिपोर्ट के मुताबिक, महिला घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है और अपने छोटे भाई और दादी के साथ रहती है. उसके माता-पिता का तलाक हो गया था और जब वह 15 साल की थी तब ही उसके पिता की मौत हो गई थी.
पिता ने बनाया था बेटी को नॉमिनी
अपनी मौत से पहले उसके पिता ने पीएम में अपनी बेटी को ही नॉमिनी बनाया था. पीएफ का पैसा वह 18 साल की उम्र के बाद ही ले सकती थी.
मैनेजर बोला पहले यौन संबंध बनाओ
पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा मैंने अपने पीएफ के लिए कंपनी में कई बार आवेदन किया लेकिन कंपनी ने हर बार पीएफ देने से मना कर दिया.
पीड़िता ने कहा कि जब मुझे पता चला कि मेरे पिता की फाइल कंपनी के मैनेजर के पास है तो मुझे और देरी का सामना करना पड़ा. जब मैने एचआर मैनेजर से संपर्क किया तो उसने पेमैंट जारी करने के बदलने में मुझसे यौन संबंध बनाने को कहा.