menu-icon
India Daily

'पति हो तो ऐसा हो...' लोगों की बिना परवाह किए पति ने किया पत्नी से प्यार का इजहार, वीडियो देख चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान!

Husband Dacning Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक अपनी पत्नी के लिए डांस कर रहा है. इस युवक का डांस देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. युवक डांस के जरिए अपनी पत्नी के प्रति प्यार का इजहार करता नजर आ रहा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Husband Dacning Viral Video
Courtesy: Instagram

Husband Dacning Viral Video: सोशल मीडिया पर कई डांस वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो मजेदार होते हैं तो कुछ वीडियो चौंकाने वाले होते हैं. फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक युवक अपनी पत्नी के लिए डांस कर रहा है. इस युवक का डांस देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. युवक डांस के जरिए अपनी पत्नी के प्रति प्यार का इजहार करता नजर आ रहा है

यह वायरल वीडियो एक घरेलू फंक्शन का है. इस वीडियो में आप कुछ युवाओं को डांस करते हुए देखेंगे. शख्स पॉपुलर गाना ' मैं निकला गड्डी लेके' पर डांस कर रहा है.  उनके आसपास कुछ महिलाएं बैठी उनका डांस देख रही हैं. सभी युवाओं से एक युवक अपनी पत्नी के पास जाता है और उसके प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए गाने के बोल गाता है. इसके बाद डांस स्टेप्स करता है.

वीडियो देख लोग हुए हैरान

इस युवक का डांस देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. फिलहाल ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट silly.edits14 से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर 1 लाख से ज्याजा व्यूज आ चुके हैं. 

'इसे कहते हैं सच्चा प्यार'

कई यूजर्स ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'एक आदमी प्यार में है.' वहीं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इसे कहते हैं सच्चा प्यार...जो अपनी पत्नी से प्यार का इजहार करते समय किसी की परवाह नहीं करता' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'चेहरे पर मुस्कान...ऐसे पति कहां मिलते हैं जो सबके सामने अपनी पत्नी से प्यार का इजहार करते हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसे पति पाकर लोग भाग्यशाली होते हैं.' 

 

सम्बंधित खबर