IPS Rahul Balhara: पीड़ित विकास ध्याल का आरोप है कि बहस के दौरान राहुल बल्हारा ने गुस्से में आकर अपनी व्हिस्की का ग्लास उनके सिर पर दे मारा, जिससे वह लहूलुहान हो गए. घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोग तत्काल घटनाक्रम को समझ नहीं पाए, लेकिन कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित विकास ने कहा, "हमारी बात सिर्फ डीजे की आवाज को लेकर हो रही थी, लेकिन अचानक राहुल ने मुझे गालियां देना शुरू कर दीं और फिर मुझ पर हमला कर दिया." उनका कहना है कि वह इस मामले में उचित जांच और न्याय की मांग करेंगे.
पद की गरिमा के खिलाफ व्यवहार का मामला
घटना के बाद पुलिस ने राहुल बल्हारा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग को बल्कि पूरे शहर को भी हिलाकर रख दिया है. अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या एक ट्रेनी आईपीएस अधिकारी का ऐसा व्यवहार एक प्रतिष्ठित पद की गरिमा के अनुरूप है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
IPS राहुल बल्हारा ने अपनी व्हिस्की का ग्लास विकास ध्याल के सर पे दे मारा जिससे विकास लहूलुहान हो गए! पीड़ित का कहना है !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 7, 2024
IPS ट्रेनी 2023 बैच राहुल बल्हारा एक शादी में मनकताला फार्म्स कापसहेड़ा , गए थे ,जहाँ उनकी विकास धयाल(पीड़ित )से डीजे के पास किसी बात को लेके कहासुनी हुई !!… pic.twitter.com/PZGkPRaNOG
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
यह घटना मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर एक बड़े चर्चा का विषय बन गई है, साथ ही लोगों के बीच आईपीएस अधिकारियों के आचरण और उनके पेशेवर दायित्वों पर सवाल खड़ा कर दिया है. वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.