menu-icon
India Daily

पढ़ाई का सुनकर बच्चे बनाते हैं मुंह? एक बार जरूर अपनाएं ये चमत्कारी उपाय; क्लास में आऐंगे नंबर 1!

Bachho Ki Padhai Ke Upay: अगर आपके बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता या वे फोकस नहीं कर पाते, तो हम आपको कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं, जिनसे उनकी ये समस्या हल हो सकती है और उनका ध्यान पढ़ाई में लगने लगेगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bachho Ki Padhai Ke Upay
Courtesy: Pinterest

Bachho Ki Padhai Ke Upay: आजकल बहुत से बच्चे पढ़ाई में ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसके कारण कभी-कभी परीक्षा में फेल भी हो जाते हैं. जब बच्चे क्लास में पीछे रह जाते हैं तो माता-पिता परेशान रहने लग जाते हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे का भी मन पढ़ाई में नहीं लगता या फिर मेहनत करने के बावजूद अच्छे अंक नहीं आते, तो ये ज्योतिष उपाय आपकी मदद कर सकते हैं.इन 4 उपाय को ट्राई कर आपके बच्चों को पढ़ाई में मन लग सकता है.

बच्चों के लिए खास उपाय

बच्चे को पढ़ाई के लिए एक शांत और अलग जगह दें, जहां वे बिना किसी विघ्न के पढ़ सकें. यदि संभव हो, तो कमरे की दीवार को हरे रंग से रंगवाएं, क्योंकि हरा रंग मानसिक शांति और फोकस बढ़ाता है. पर्दे भी हरे रंग के लगवाएं, इससे बच्चों का मन पढ़ाई में लगेगा.

मंत्रों का उच्चारण कराएं

अगर आपके बच्चे मंत्रों का जाप कर सकते हैं, तो उन्हें रोजाना 108 बार गायत्री मंत्र या मां सरस्वती के बीज मंत्र का जाप कराएं. इससे उनकी एकाग्रता और आत्मविश्वास बढ़ेगा और पढ़ाई में सुधार होगा.

पोटोली उपाय

एक और असरदार उपाय है हरी मूंग और इलायची से पोटोली बनाकर बच्चों के कमरे में रखना. इसे उत्तर दिशा में रखें. यह उपाय 43 दिनों तक करें और फिर पोटली को बहते पानी में बहा दें. इससे बच्चों के कमरे में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और बुद्धि तेज होगी.

दान से बढ़ेगी बुद्धि

बुध देवता के आशीर्वाद से बच्चों की बुद्धि तेज होती है. बच्चों को बुधवार को दान पुण्य कराना फायदेमंद साबित होता है. उन्हें गाय को पालक खिलवाएं या जरुरतमंद बच्चों को फल दान कराएं. इससे उनका ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित होगा और वे तेजी से सीखेंगे.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.   theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.