menu-icon
India Daily

'20 रुपये के 6 हैं वो 4 देता है...', वीडियो में देखें कैसे 2 गोलगप्पे के लिए सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगी महिला

वडोदरा की अजीबोगरीब घटना की वजह यह थी कि गोलगप्पे वाले ने महिला को ₹20 में 6 की बजाय सिर्फ 4 पानी पूरी दी जाने पर उसने सड़क पर ही धरना दे दिया. महिला नाराज होकर सड़क पर विरोध में बैठ गई, जिससे सुरसागर झील के पास यातायात जाम हो गया. जब पुलिस पहुंची, तो उसने रोते हुए या तो दो और पानी मांगीं...

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Woman Sits On Road For Golgappa
Courtesy: X

Woman Sits On Road For Golgappa: ज्यादातर शहरों में, जुलूसों, राजनीतिक रैलियों या कभी-कभार होने वाली मानसूनी बारिश के कारण यातायात बाधित होता है. इस हफ्ते  गुजरात के वडोदरा में, इसका जिम्मेदार पॉपुलक स्ट्रीट फूड गोलगप्पा थे. शहर के सुरसागर झील इलाके के पास एक महिला ने सड़क जाम कर दिया, क्योंकि उसके रेहड़ी वाले ने उसे गोलगप्पे कम दिए थे. 

वडोदरा की अजीबोगरीब घटना की वजह यह थी कि गोलगप्पे वाले ने महिला को ₹20 में 6 की बजाय सिर्फ 4 पानी पूरी दी जाने पर उसने सड़क पर ही धरना दे दिया. महिला नाराज होकर सड़क पर विरोध में बैठ गई, जिससे सुरसागर झील के पास यातायात जाम हो गया. जब पुलिस पहुंची, तो उसने रोते हुए या तो दो और पानी मांगीं...

सड़क के बीचों-बीच दे दिया धरना

उस निराश महिला के अनुसार, विक्रेता ने उसे 20 रुपये में छह पूड़ियां देने की अपेक्षा के बजाय चार पूड़ियां दीं.  नाराज होकर, महिला ने सड़क के बीचों-बीच धरना दे दिया और तब तक वहां से हटने से इनकार कर दिया जब तक उसकी दो और पूड़ियां की मांग पूरी नहीं हो गई.

भीड़ इकट्ठा हो गई 

दर्शकों ने इस अजीबोगरीब प्रदर्शन का वीडियो बनाया, जबकि वाहन चालक सावधानी से उसके पास से निकल रहे थे. जल्द ही भीड़ इकट्ठा हो गई और अपने फोन पर रिकॉर्ड करने लगी. जब पुलिस जाम हटाने पहुंची, तो विरोध प्रदर्शन और भी नाटकीय हो गया. महिला फूट-फूट कर रोने लगी और जिद करने लगी कि अधिकारी निष्पक्ष व्यवहार लागू करें: 20 रुपये में छह पूड़ियां, इससे कम नहीं.

क्या महिल का मांग हुई पूरी? 

कई घंटों तक, पानी पूरी की सही मात्रा को लेकर हुए विवाद के कारण यातायात बाधित रहा. आखिरकार, अधिकारियों ने महिला को वहां से ले जाकर व्यवस्था बहाल की. ​​जहां तक महिला की मांग का सवाल है, यह स्पष्ट नहीं है कि उसे उसकी खोई हुई पूड़ियां कभी मिलीं या नहीं.

सम्बंधित खबर