नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. ठंड, कोहरा और अब बारिश की संभावना ने आम जनजीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है. कई राज्यों में अगले दो दिनों को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में बारिश राहत के बजाय परेशानी बन सकती है. खासतौर पर उत्तर भारत के शहरों में घना कोहरा दृश्यता कम करेगा, जबकि पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड और बढ़ने के आसार हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि 16 दिसंबर को तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु के आसपास निचले वायुमंडलीय स्तर पर बने ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण के कारण दक्षिण भारत में मौसम प्रभावित हो सकता है. इससे स्थानीय स्तर पर तापमान और नमी में बदलाव देखने को मिलेगा.
उत्तर भारत के कई शहरों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के पटना, भागलपुर और दरभंगा के साथ उत्तर प्रदेश के कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, आगरा और वाराणसी में दृश्यता काफी कम रह सकती है. इसके अलावा शिमला, देहरादून, नैनीताल और चमोली में भी सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर को मौसम बदलता नजर आएगा. सुबह के समय 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मध्यम से घना कोहरा और बढ़ता प्रदूषण लोगों को परेशान कर सकता है. अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, शामली, बागपत, मुजफ्फर नगर, मुरादाबाद, बरेली और पीलीभीत में घना कोहरा छा सकता है. बिहार के गया, बेगूसराय, पूर्णिया, किशनगंज और सहरसा जैसे जिलों में भी सुबह के समय विशेष सतर्कता की जरूरत है.
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. हिमाचल प्रदेश के मनाली, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी की संभावना है. वहीं राजस्थान के अलवर, जयपुर, श्रीगंगानगर और जैसलमेर में घने कोहरे के कारण धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी गई है.