menu-icon
India Daily

Watch: होली के पहले अचानक प्रकट हो गई नई होलिका!, Video देखने के बाद हर कोई हैरान

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की सड़क पर आग के बीचों-बीच डांस करती नजर आ रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
viral video

Viral Video: सोशल मीडिया का जमाना है कब क्या देखने को मिल जाए किसी को कुछ पता नहीं होता है. इसी वजह से लोग भी अजीब-अजीब हरकत करते रहते हैं. हमेशा कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है.

जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की आग के साथ अजीब करतब करती देखी जा रही है. जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान है.

आग के बीच में डांस कर रही लड़की

वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की डांस करती नजर आ रही है. लड़की के एक हाथ में आग है तो वहीं दूसरे हाथ में पेट्रोल की बोतल नजर आ रहा है. लड़की तेल की बोतल को गोल चक्कर के तहत चारो तरफ फैलाती है. फिर अचानक डांस करते हुए उसपर आग लगा देती है और फिर आग लगाने के साथ ही लड़की डांस करने लग जाती है. कुछ देर वो एक हाथ में आग के साथ आग के घेरे में डांस करती नजर आती है. वहीं उस दौरान सड़क पर आने जाने वाले लोग उसको देखकर किनारे के रास्ते से आ जा रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Thuy Duong (@2eduong)

यूजर बोले- ये तो सर्कस डांसर है

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @2eduong नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 45 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं जबकि 4 मिलियन से ज्यादा यूजर देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये तो होलिका लग रही है. लेकिन ये आग से बाहर निकल जा रही है. इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस सर्कस डांसर को कही भर्ती कराया भाई ये पैसों की बरसात करवा देगी. 

सम्बंधित खबर