menu-icon
India Daily

आंख में मिर्च डालकर दुकान लूटने आई महिला चोर का नहीं किया लिहाज, दुकानदार ने पीट-पीटकर बना दिया भूत; देखें वीडियो

गुजरात में एक महिला चोर ने दुकानदार की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर दुकान लूटने की कोशिश की लेकिन किसी तरह दुकानदार महिला के हमले से बच गया और फिर उसने महिला पर थप्पड़ों की बरसात कर दी.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
आंख में मिर्च डालकर दुकान लूटने आई महिला चोर का नहीं किया लिहाज, दुकानदार ने पीट-पीटकर बना दिया भूत; देखें वीडियो
Courtesy: @Lotus_indrajit

कहते हैं अपराध का इरादा चाहे कितना भी चालाकी से क्यों न बनाया जाए, सच और समझदारी के आगे देर तक टिक नहीं पाता. अहमदाबाद में एक ऐसा ही वाकया हुआ जब एक महिला ने दिनदहाड़े ज्वेलरी की दुकान में लूट की कोशिश की, लेकिन उसका प्लान कुछ ही सेकंड में धराशायी हो गया. मिर्च पाउडर से दुकानदार को अंधा करने की कोशिश करने वाली महिला को दुकानदार ने पकड़ लिया और पलभर में करारा जवाब दे दिया.

महिला ने सुनार की आंखों में डाली मिर्च

वीडियो के मुताबिक महिला ग्राहक बनकर अहमदाबाद के एक ज्वेलरी स्टोर में पहुंची. उसने पहले सामान्य ढंग से गहने देखे, फिर मौका मिलते ही अपने पर्स से लाल मिर्च पाउडर निकाला और दुकानदार की आंखों में फेंक दिया. योजना यह थी कि दुकानदार कुछ देर के लिए कुछ नहीं देख पाएगा और वह सोना लेकर भाग जाएगी, लेकिन कहानी ने अचानक मोड़ ले लिया.

दुकानदार की हिम्मत बनी चर्चा का विषय

मिर्च पाउडर लगने के बावजूद दुकानदार ने हिम्मत नहीं हारी. उसने तुरंत महिला को पकड़ लिया और गुस्से में उसे 20 सेकंड के भीतर 18 थप्पड़ जड़ दिए. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग दुकानदार की सूझबूझ और साहस की खूब तारीफ कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर मिली जोरदार प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने दुकानदार की बहादुरी को सलाम किया. कुछ ने मजाक में लिखा, “यह हुई न असली जेंडर इक्वालिटी!” वहीं कई लोगों ने कहा कि ऐसे ही जवाब से अपराधियों को सबक मिलता है. वीडियो पर लाखों व्यूज़ और हजारों कमेंट्स आ चुके हैं.

पुलिस ने ली महिला को हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में पता चला कि वह पहले भी चोरी की कोशिशों में शामिल रही है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और यह जांच रही है कि उसके पीछे कोई गिरोह तो नहीं.

लोगों ने कहा- ‘फिल्मों से भी मजेदार सीन’

इस घटना को लेकर लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम बना रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि दुकानदार ने सच्चे हीरो की तरह काम किया, जबकि कुछ ने इसे “रियल-लाइफ एक्शन सीन” बताया. अहमदाबाद की यह घटना लोगों के लिए चेतावनी भी है कि अपराध का रास्ता कभी कामयाबी नहीं देता.