menu-icon
India Daily

Viral video: 'बिना छिलके का केला दो', दुकानदार से भिड़ गई लड़की, फिर हुआ कुछ ऐसा...वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में एक लड़की और एक दुकानदार के बीच केले के छिलके को लेकर बहस छिड़ जाती है, जिसका अंत बेहद दिलचस्प होता है.

garima
Edited By: Garima Singh
viral video
Courtesy: x

Viral video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में एक लड़की और एक दुकानदार के बीच केले के छिलके को लेकर बहस छिड़ जाती है, जिसका अंत बेहद दिलचस्प होता है.

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसने भी यह वीडियो देखा, वह दुकानदार के ‘प्रेजेंस ऑफ माइंड’ यानी हाजिरजवाबी का कायल हो गया.

केले और अंडों की खरीद

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की एक स्टोर से छह केले और छह अंडे खरीदती है. बिलिंग काउंटर पर पहुंचने के बाद, वह दुकानदार से कहती है कि उसे केवल केले चाहिए, उनके छिलके नहीं.

छिलके फेंकने पर शुरू हुआ विवाद

लड़की यहीं नहीं रुकी. उसने काउंटर पर ही सभी केलों को छील दिया और उनके छिलकों को दुकानदार के ऊपर फेंक दिया. इस हरकत से दुकानदार हैरान रह गया, लेकिन उसने आपा नहीं खोया और अपनी समझदारी का परिचय दिया.

दुकानदार का करारा जवाब

दुकानदार ने लड़की के इस व्यवहार का जवाब देने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया. उसने लड़की के द्वारा खरीदे गए अंडों को भी छीलकर उसे देने का फैसला किया. फिर क्या था, दुकानदार ने एक-एक करके सारे अंडों को फोड़ा और उन्हें एक पॉलीथिन में भरकर लड़की को थमा दिया.

इंटरनेट पर दुकानदार की वाहवाही

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसने भी यह वीडियो देखा, वह दुकानदार के ‘प्रेजेंस ऑफ माइंड’ यानी हाजिरजवाबी का कायल हो गया. लोगों ने दुकानदार की समझदारी और त्वरित प्रतिक्रिया की जमकर तारीफ की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया 

इस वीडियो पर लोगों के दिलचस्प कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'जैसे को तैसा मिला, बड़ा मजा आया.' एक दूसरे यूज़र ने कमेंट किया, 'एकदम परफेक्ट जवाब दिया. अक्ल सीखा दी.' तीसरे यूज़र ने लिखा, 'इसे कहते हैं, जैसा गाल वैसा ही तमाचा.'