Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद की एक सोसाइटी में एक कार मालिक ने मामूली विवाद के बाद सुरक्षा गार्ड को अपनी कार से टक्कर मार दी, जिससे वहां हड़कंप मच गया. यह पूरी घटना सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो देखकर लोग गुस्से से भर उठे हैं और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, घटना गाजियाबाद की एक पॉश सोसाइटी की है, जहां एक कार चालक ने गेट पर तैनात गार्ड से विवाद के बाद अपनी कार से उसे टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि गार्ड ने रूटीन वेरिफिकेशन के तहत गाड़ी रोकने की कोशिश की थी, लेकिन कार चालक ने अपना आपा खोते हुए जानबूझकर उसे धक्का मार दिया और तेज़ी से वहां से निकल गया.
इस घटना ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है—क्या ऐसे गैर-जिम्मेदार और हिंसक व्यवहार वाले लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस मिलना चाहिए? गाड़ी चलाना केवल एक सुविधा नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, और यदि कोई व्यक्ति छोटी-सी बात पर हिंसा पर उतर आए तो वह सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है.
गाजियाबाद की एक सोसाइटी में इस तरह एक कार मालिक ने गार्ड को धक्का मारा । क्या ऐसे लोगों को गाड़ी चलाने का अधिकार मिलना चाहिए ? pic.twitter.com/gPXNcLBePj
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) May 30, 2025
घटना के बाद सोसाइटी में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है. उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत न कर सके. लोगों का कहना है कि दोषी को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि समाज में अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं
पुलिस ने घटना का वीडियो जब्त कर लिया है और आरोपी की पहचान करने में जुट गई है. अधिकारियों का कहना है कि, 'वीडियो के आधार पर उचित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.'