menu-icon
India Daily

5.5 लाख से सीधा 45 लाख हुई इस लड़के की सैलरी, इस तरह किया कारनामा

Viral: जब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके दावे पर सवाल उठाए तो उन्होंने और भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में सैलरी से ज्यादा अनुभव पर ध्यान देना चाहिए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Delhi Techie jumps from 5 point 5 LPA to 45 LPA
Courtesy: Social Media

Viral: दिल्ली के एक युवा टेक प्रोफेशनल ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसे सुनकर हर नौकरीपेशा व्यक्ति हैरान है. महज एक साल पहले 5.5 लाख रुपये सालाना की सैलरी से अपना करियर शुरू करने वाले इस युवक को अब 45 लाख रुपये प्रतिवर्ष का जॉब ऑफर मिला है. उन्होंने यह जानकारी खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर साझा की.

इस टेक प्रोफेशनल ने लिखा, "पिछले साल मैंने IBM में 5.5 लाख रुपये के CTC पर अपना फुल-टाइम करियर शुरू किया था. अब मेरे पास 45 लाख से अधिक का CTC ऑफर है. यह किसी सपने से कम नहीं लगता." उन्होंने आगे कहा, "मैं एक मिडल-क्लास फैमिली से आता हूँ, और इतनी तेजी से ग्रोथ मिलना आज भी मुझे सपना सा लगता है."

अनुभव को प्राथमिकता दी, ना कि पैसे को

जब सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनके दावे पर सवाल उठाए तो उन्होंने और भी खुलासा किया. उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में सैलरी से ज्यादा अनुभव पर ध्यान देना चाहिए.

उनका कहना था, "शुरुआत में यदि आपको ज्यादा पैकेज नहीं मिल रहा है, तो भी छोटे पैकेज के साथ काम शुरू करिए और अपने स्किल्स पर मेहनत कीजिए. मेहनत और सही दिशा में प्रयास करने से बड़ी छलांग जरूर मिलती है."

MAANG कंपनियों का स्ट्रक्चर अलग होता है

उन्होंने यह भी बताया कि MAANG (Meta, Amazon, Apple, Netflix, Google) जैसी बड़ी कंपनियों का पे स्ट्रक्चर तय होता है. इन कंपनियों में आपके पिछले पैकेज को देखकर सैलरी तय नहीं होती, बल्कि आपकी स्किल्स, इंटरव्यू परफॉर्मेंस और पोटेंशियल को देखकर ऑफर दिया जाता है.

उन्होंने कहा, "ऐसी कंपनियां यह नहीं देखतीं कि पिछली जॉब में आप कितना कमा रहे थे. अगर आप में टैलेंट है, तो आपको अच्छा पैकेज मिल सकता है."

सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया

जहां कई यूजर्स ने इस कामयाबी पर उन्हें बधाई दी, वहीं कुछ लोगों को इस छलांग पर शक भी हुआ. एक यूजर ने लिखा, "एक साल में 45 लाख का ऑफर? यह तो कमाल है! कुछ टिप्स शेयर करिए."

वहीं एक और यूजर ने कहा, "ये दिखाता है कि अगर फोकस सही हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो कुछ भी संभव है."