menu-icon
India Daily

भगवान के चरण भी नहीं छू सकते आम आदमी, VIP को मिलती है फुल इज्जत, Video देख खौल उठेगा आपका खून

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है किस तरह से आम भक्तों को बाउंसर बप्पा के दर्शन करने के बाद तेजी से बाहर निकालने के लिए धक्का दे रहे हैं.

auth-image
India Daily Live
Viral Video Ganpati Pandal
Courtesy: @runkarthikrun

Viral Video: गणेश उतस्व को महाराष्ट्र में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. मुंबई में कई बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं और उन पंडालो में गणपति महाराज को स्थापित किया जाता है. लोग इन पंडालों में दर्शन करने जाते हैं. भगवान के दर्शन करने में भी आम लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है. इसका ताजा उदाहारण मुंबई के लालबाग में बने गणेश पंडाल से सामने आया है.

लालबाग चा राजा के दर्शन करने आ रहे आम भक्तों के साथ वहां ड्यूटी पर लगे सिक्योरिटी गार्ड भक्तों को जल्द से जल्द बाहर भेज रहे हैं. उन्हें सही से अपने शीस को छुकार बप्पा के पैरों पर भी नहीं रखे दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर वीआईपी लोग खड़े होकर आराम से दर्शन कर रहे हैं. 

आम जनता नहीं छू पा रहे बप्पा के पैर, VIP वाले आराम से कर रहे दर्शन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लालबाग चा राजा के दर्शन करने आए आम भक्तों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर एक वीआईपी को फुल इज्जत दी जा रही है.  

मुंबई के अनेकों पंडाल में इसी तरहा का हाल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला बाउंसर भी आम भक्तों को जल्द से जल्द बाहर की ओर धकेल रही है. आम भक्त को एक मिनट भी पंडाल के अंदर ठहरने नहीं दिया जा रहा है. 

ऑनलाइन वायरल हो रहे कई वीडियो में से कुछ ऐसे हैं, जिनमें भीड़ और ठहराव को नियंत्रित करने की कोशिश में बाउंसर आम भक्तों को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन वीडियो फुटेज को देखकर जनता का गुस्सा फूट रहा है.