Viral Video: गणेश उतस्व को महाराष्ट्र में बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. मुंबई में कई बड़े-बड़े पंडाल बनाए जाते हैं और उन पंडालो में गणपति महाराज को स्थापित किया जाता है. लोग इन पंडालों में दर्शन करने जाते हैं. भगवान के दर्शन करने में भी आम लोगों के साथ भेदभाव किया जाता है. इसका ताजा उदाहारण मुंबई के लालबाग में बने गणेश पंडाल से सामने आया है.
लालबाग चा राजा के दर्शन करने आ रहे आम भक्तों के साथ वहां ड्यूटी पर लगे सिक्योरिटी गार्ड भक्तों को जल्द से जल्द बाहर भेज रहे हैं. उन्हें सही से अपने शीस को छुकार बप्पा के पैरों पर भी नहीं रखे दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर वीआईपी लोग खड़े होकर आराम से दर्शन कर रहे हैं.
I see only solution to this demeaning treatment is to boycott by the common men and women and declare Lalbaug cha Raja as VIP only. pic.twitter.com/oRqmLTHyXR
— John HeyGhaati (@Sant_patil) September 12, 2024
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि लालबाग चा राजा के दर्शन करने आए आम भक्तों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर एक वीआईपी को फुल इज्जत दी जा रही है.
Won't be surprised if Lalbaugcha Raja Pandal is declared as VIP only in future. The treatment is so highly visible in a single frame.
— Karthik Nadar (@runkarthikrun) September 12, 2024
High time Mumbai Police takes over the crowd management, otherwise, slowly will lose essence amongst the common public.
📹 Reddit pic.twitter.com/kV6clamdsl
मुंबई के अनेकों पंडाल में इसी तरहा का हाल है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से महिला बाउंसर भी आम भक्तों को जल्द से जल्द बाहर की ओर धकेल रही है. आम भक्त को एक मिनट भी पंडाल के अंदर ठहरने नहीं दिया जा रहा है.
Not sure if Lord Ganesha himself approves the behaviour of Lalbaug Cha raja mandal! In front of God you can’t treat ppl so differently. Just look at how common ppl are pushed out by the ppl. ( equally responsible are lakhs of ppl who are hell bent to get darshan in person during… https://t.co/LvsfLbhMyv
— Vishal 🇮🇳 (@vishalkmumbai) September 12, 2024
ऑनलाइन वायरल हो रहे कई वीडियो में से कुछ ऐसे हैं, जिनमें भीड़ और ठहराव को नियंत्रित करने की कोशिश में बाउंसर आम भक्तों को धक्का देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन वीडियो फुटेज को देखकर जनता का गुस्सा फूट रहा है.