Mobile Thief Viral Video: इन दिनों कोई चीज होना काफी आम बात हो गई है. चोरी के मामले की सख्ती से कार्रवाई नहीं होती है इसकी वजह से चोरों की हिम्मत ज्यादा बढ़ गई है. ज्यादातर जो चीज चोरी होती है वो मोबाइल फोन है. फोन चोरी हो जाए तो दिल सहम जाता है क्योंकि आज के दौर में यह एक बहुत जरूरी हिस्सा बन गया है. फोन के अंदर कई जरूर डिटेल्स होती हैं.
मोबाइल फोन चोरी होने का एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आपकी आंखों में नमी आ जाएगी. दरअसल, वीडियो में एक शख्स का फोन चोरी हो जाता है जिसके बाद वह एक बाइकर से फोन छीनने वाले को पकड़ने के लिए मदद मांगता है. क्लिप के अंत में कुछ ऐसा हो जाता है जिसकी वजह से शख्स रोता हुआ चला जाता है. आइए देखते हैं क्या है पूरा मामला
वीडियो के मुताबिक, शख्स किनारे पर चल रहा था और 2 व्यक्ति स्प्लेंडर बाइक पर सवार फोन छीनकर चले जाते हैं. इसके बाद शख्स बाइकर को बताता है कि एक मोबाइल चोर यहां से मेरा फोन छीनकर चला गया है. इसके बाद शख्स बाइकर से मदद मांगता है. बाइकर उससे पूछता है कि कहां गया है. जिस पर शख्स बताता है कि मैंने उसे सामने वाली रोड से जाते हुए देखा है. इसके दोनों चोर को ढूंढने निकल जाते हैं.
लंबे समय तक कोशिश करने के बाद भी बाइकर और शख्स को चोर नहीं मिलता है. क्लिप के लास्ट में शख्स हार मानकर रोती हुई आवाज में बाइकर को थैंक्यू बोलता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखकर सभी यूजर्स दुखी हैं और कमेंट सेक्शन में शख्स के लिए काफी इमोशनल होते दिखाई दे रहे हैं.