menu-icon
India Daily

'रोड क्रॉस करने के लिए कब मिलेगी सुपर पावर,' ट्रैफिक से तंग आया विदेशी कपल, मजेदार वीडियो वायरल

भारत में ट्रैफिक की समस्याएं आम हैं और कभी-कभी इसका कारण खुद यहां के लोग होते हैं जो जल्दबाजी के चक्कर में ट्रैफिक नियमों का सही से पालन नहीं करते. ऐसे में बाहरी देश यानी विदेशी लोगों को यहां की सड़को पर कितनी दिक्कत हो सकती है. इसकी हम बस सोच सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें विदेशी जोड़े को सड़क पार करने के लिए रोड पर खड़े हैं लेकिन उन्हें क्रॉस करने का मौका ही नहीं मिल रहा.

India Daily Live
Viral Photo
Courtesy: Social Media

देश में ट्रैफिक की समस्या आम बात है. कभी-कभी लोग इतने जल्दबाजी में होते हैं कि ट्रैफिक नियमों का सही से पालन भी नहीं करते, वहीं समटाइम कुछ लोग इस चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों विदेशी कपल का रोड क्रॉस करने वाला एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख कर सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार का तो नहीं पता लेकिन आपकी हंसी नॉनस्टॉप जारी रहेगी. हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक विदेशी महिला और उसके साथी को सड़क पार करते हुए देखा गया. इस दौरान महिला को ट्रैफिक से इतनी परेशानी हुई कि उसने सड़क पार करते समय का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. महिला के वीडियो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया. इस वीडियो में महिला के एक्सप्रेशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

वीडियो में विदेशी कपल को सड़क पार करते हुए हाथ पकड़े देखा गया. इस वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों विदेशी कैसे सड़क के बीच में खड़े होकर रोड पार करने की कोशिश करती हैं लेकिन तेजी से आ रही गाड़ियों की वजह से वे बार-बार असफल हो जाते हैं.

'मुझे भारत में कितना साल रहना पड़ेगा ताकि...'

कूल और घबराई सिचुएशन में महिला ने बहुत ही मजेदार और विदेशी अंदाज में वीडियो बनाते हुए कहा, 'मुझे भारत में कितना साल रहना पड़ेगा ताकि मुझे यह सुपर पावर मिल सके कि ट्रैफिक को रोक सकूं, काश मेरे पास सुपर पावर होती...' महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर 5 जी के स्पीड में वायरल हो गया है. इस वीडियो को करीब 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 80 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. 


भारत के बंगाल में रहते हैं ये विदेशी कपल 

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टा पर गुरु और लैला नाम के पेज से शेयर किया गया है. ये विदेशी कपल हैं और जो भारत के बंगाल में रहते हैं. भारत में ब्लॉगिंग करते हैं, यहां की सुंदरता और इतिहास से विदेशी लोगों के साथ-साथ अपने फॉलोअर्स को परिचित करवाते हैं.