देश में ट्रैफिक की समस्या आम बात है. कभी-कभी लोग इतने जल्दबाजी में होते हैं कि ट्रैफिक नियमों का सही से पालन भी नहीं करते, वहीं समटाइम कुछ लोग इस चक्कर में हादसे का शिकार हो जाते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों विदेशी कपल का रोड क्रॉस करने वाला एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख कर सड़क पर गाड़ियों की रफ्तार का तो नहीं पता लेकिन आपकी हंसी नॉनस्टॉप जारी रहेगी. हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक विदेशी महिला और उसके साथी को सड़क पार करते हुए देखा गया. इस दौरान महिला को ट्रैफिक से इतनी परेशानी हुई कि उसने सड़क पार करते समय का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. महिला के वीडियो पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर धमाल मच गया. इस वीडियो में महिला के एक्सप्रेशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
वीडियो में विदेशी कपल को सड़क पार करते हुए हाथ पकड़े देखा गया. इस वीडियो में देख सकते हैं कि दोनों विदेशी कैसे सड़क के बीच में खड़े होकर रोड पार करने की कोशिश करती हैं लेकिन तेजी से आ रही गाड़ियों की वजह से वे बार-बार असफल हो जाते हैं.
कूल और घबराई सिचुएशन में महिला ने बहुत ही मजेदार और विदेशी अंदाज में वीडियो बनाते हुए कहा, 'मुझे भारत में कितना साल रहना पड़ेगा ताकि मुझे यह सुपर पावर मिल सके कि ट्रैफिक को रोक सकूं, काश मेरे पास सुपर पावर होती...' महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर 5 जी के स्पीड में वायरल हो गया है. इस वीडियो को करीब 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 80 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टा पर गुरु और लैला नाम के पेज से शेयर किया गया है. ये विदेशी कपल हैं और जो भारत के बंगाल में रहते हैं. भारत में ब्लॉगिंग करते हैं, यहां की सुंदरता और इतिहास से विदेशी लोगों के साथ-साथ अपने फॉलोअर्स को परिचित करवाते हैं.