Restaurant Viral Video: हैदराबाद के एक फेमस रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें रेस्टोरेंट पर सफाई और खाने की क्वालिटी से जुड़े गंभीर सवाल खड़े हुए हैं. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं क्या है पूरा मामला
रेस्टोरेंट का रेगुलर ग्राहक ने वीडियो में खुलासा किया है कि उसने स्टाफ को बची हुई सलाद (प्याज) को दोबारा परोसने की कोशिश करते हुए पकड़ा. तभी ग्राहक ने तुरंत अपना कैमरा निकाला और इस घटना को रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया. जब उसने स्टाफ से इस बारे में सवाल किया, तो उन्होंने शुरुआत में आरोपों को नकार दिया.
Kalesh b/w Food vlogger and Restaurant staff over reserving and Reusing leftover salad pic.twitter.com/lO3JyPSTT6
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) January 16, 2025
ग्राहक ने जब मैनेजर से बात की, तो हैरानी की बात यह रही कि मैनेजर ने खुद स्वीकार कर लिया कि ऐसा किया गया था. यह सुनकर ग्राहक और अधिक गुस्से में आ गया. वीडियो में यह भी दिखाया गया कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी बर्तन धो रहे थे, लेकिन जिस तरीके से सफाई की जा रही थी, वह बेहद खराब और अस्वच्छ थी. ग्राहक ने स्टाफ से सभी बची हुई प्याज दिखाने को कहा, लेकिन वे ऐसा करने में नाकाम रहे.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट ने शेयर की है. ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस घटना पर नाराजगी जताई है. वीडियो में यूजर ने लिखा, 'इतनी चिंता है तो घर का खाना खाओ, रेस्टोरेंट में जाकर बीमार होने की कोई जरूरत नहीं'. दूसरे यूजर ने कहा, 'यह हर जगह की कहानी है, दिल्ली, मुंबई और हर शहर में यही हाल है. बेहतर है घर का खाना खाएं.' तीसरे शख्स ने कहा, 'कोई आश्चर्य नहीं कि दुनिया हमें गंदा समझती है. सफाई और गुणवत्ता की कोई चिंता नहीं, बस मुनाफा चाहिए.'