menu-icon
India Daily

पति के 500 से ज्यादा अफेयर और..... महिला ने किताब में किए ऐसे खुलासे कि पढ़ने वालों की कांप जाएगी रूह

महिला ने अपने पति के 500 से अधिक अफेयर को दुनिया के सामने लाकर सभी को हैरान कर दिया. उसकी कहानी केवल पति की बेवफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बेटे की दुर्लभ बीमारी और एक सिंगल मदर की संघर्षपूर्ण जिंदगी भी शामिल है.

Anuj
Edited By: Anuj
A Japanese woman has revealed that her husband had over 500 affairs

नई दिल्ली: जापान में एक महिला ने अपने पति के 500 से अधिक अफेयर को दुनिया के सामने लाकर सभी को हैरान कर दिया. उसकी कहानी केवल पति की बेवफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बेटे की दुर्लभ बीमारी और एक सिंगल मदर की संघर्षपूर्ण जिंदगी भी शामिल है. महिला ने अपने अनुभवों को जापानी मंगा (सचित्र कॉमिक बुक) के माध्यम से साझा किया.

महिला का बेटा दुर्लभ बीमारी से पीड़ित

रिपोर्ट के अनुसार, महिला का बेटा एक बेहद दुर्लभ बीमारी से पीड़ित था. इस बीमारी से दुनिया में सिर्फ 30 से भी कम लोग प्रभावित हैं. महिला ने बेटे की परवरिश अकेले ही संभाली और अपने कठिन जीवन की कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए मंगा का सहारा लिया.

पति के 500 से ज्यादा अफेयर

नेमु कुसानो नाम की इस महिला की पहचान उसके पति से एक दोस्त के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था. शुरुआत में उन्हें अपने पति पर पूरा भरोसा था, क्योंकि उन्हें वह गंभीर और शर्मीला लगता था. हालांकि, धीरे-धीरे उसके पति के एडल्ट फिल्म में काम करने वाली महिला कलाकारों और एस्कॉर्ट सर्विस देने वाली महिलाओं के साथ अफेयर सामने एने लगे. कुसानो को इस बात का पता तब चला, जब उन्हें अपने पति के बैग में कंडोम और वायग्रा मिले. और साथ ही उनके फोन पर डेटिंग ऐप से संदिग्ध नोटिफिकेशन भी आए.

महिला ने सबूत इकट्ठा किए

अपने पति की इन करतूतों का पता चलने के बाद कुसानो ने रिकॉर्ड और फोन चैट के जरिए सबूत इकट्ठा किए. उन्होंने 520 अफेयर्स का खुलासा किया, जिसमें एडल्ट फिल्म अभिनेत्रियां और एस्कॉर्ट लड़कियां शामिल थी. पति ने इन संबंधों के लिए कोई पछतावा नहीं दिखाया और कहा कि यह उसके काम के तनाव का नतीजा है.

पति को सेक्स एडिक्शन की समस्या

शुरुआत में कुसानो को बदला लेने का मन था, लेकिन उन्होंने समझा कि ऐसा करने से उनके बेटे को नुकसान पहुंच सकता है. इसके बाद उन्होंने अपने पति को डॉक्टर के पास ले जाकर जांच कराई. पता चला कि उनके पति को सेक्स एडिक्शन की समस्या है, जो उनके स्कूल के दिनों से ही शुरू थी. कुसानो ने इस समस्या से निपटने के लिए अपने पति के साथ थेरेपी में हिस्सा लिया और संवाद करने की कोशिश की.

भावनात्मक चोट को ठीक करने का प्रयास

अब कुसानो अपने बेटे की अकेले परवरिश कर रही हैं. उन्होंने जापानी मंगा कलाकार पिरोयो अराई की मदद से अपनी कहानी को एक कॉमिक बुक में बदल दिया. इस मंगा के माध्यम से कुसानो ने न केवल अपने जीवन के अनुभव साझा किए बल्कि कला के जरिए अपनी भावनात्मक चोट को भी ठीक करने का प्रयास किया. कुसानो की कहानी उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा बनती है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने परिवार और जीवन के लिए मजबूती से खड़ी रहती हैं. यह कहानी बेवफाई, संघर्ष और मातृत्व के अनुभव को भावपूर्ण तरीके से दर्शाती है.