menu-icon
India Daily

साल 2025 में धरती पर आएगा महाविनाश! रूस कभी भी तीसरे विश्व युद्ध का कर सकता है ऐलान, पुतिन के करीबी ने किया सनसनीखेज दावा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी और संसदीय रक्षा समिति के उप प्रमुख एलेक्सी ज़ुरावलेव ने आने वाले तीन सालों में तीसरी विश्व युद्ध की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं को तैयार रहने की जरूरत है.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
Third world war
Courtesy: Social Media

Third world war: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि दुनिया के अन्य देशों के बीच अभी भी तनाव बना हुआ है. व्लादिमीर पुतिन के करीबी सहयोगी और संसदीय रक्षा समिति के उप प्रमुख एलेक्सी ज़ुरावलेव ने दुनिया को चेतावनी दे दी है. 

एलेक्सी ज़ुरावलेव ने कहा कि रूस को तीसरे विश्व युद्ध के लिए तैयार रहने की जरूरत है. उन्होंने संभावना जताई है कि आने वाले तीन सालों के अंदर तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो सकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में रूस को पश्चिम से भिड़ने में संकोच बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. उन्होंने युवाओं को आने वाले वैश्विक संघर्ष के लिए तैयार रहने का संदेश दिया है. 

युद्ध के लिए कमर कस रहा रूस?

पश्चिमी देशों के साथ टकराव को लेकर उन्होंने कहा कि मॉस्को को ऐसी चुनौती से पीछे नहीं हटना चाहिए. द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जुरावलेव ने युवा रूसियों को संबोधित करते हुए दावा किया कि यूरोप 2028-2029 में रूस के साथ युद्ध के लिए कमर कस रहा है. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि अगर यह युद्ध बढ़ता है तो रूस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह उसका प्रभावी ढंग से जवाब दे. इस दौरान उन्होंने युवाओं से मामले पर खुल कर बात करने की अपील की और साथ ही देश को पर्याप्त सैन्य शक्ति और हथियार को तैयार रखने का संदेश दिया. 

विनाशकारी युद्ध की चेतावनी

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की शुरूआत के दौरान ही पुतिन करीबी ने पश्चिम के साथ विनाशकारी युद्ध की चेतावनी दी थी. उन्होंने इस दौरान भी युवाओं को इसके लिए तैयार रहने का संदेश दिया था. साथ ही परमाणु हथियारों के संभावित उपयोग के बारे में भी बात की थी. हालांकि पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव की ओर से उनके इस चेतावनी को लेकर यह साफ कर दिया गया है कि अगर मॉस्को परमाणु हथियारों और वर्ल्ड वॉर थ्री के लिए उकसाया तो वह भी विश्व युद्ध के लिए तैयार हैं. वहीं पुतिन द्वारा भी पहले परमाणु हमले की धमकी दी गई थी. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का अब तीन साल हो चुका है. अभी भी दोनों देशों के बीच तनाव जारी है.