Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी मार पीट का वीडियो तो कभी रील्स भी वायरल होती रहती है. वहीं कई बार स्कूल में हुए मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. जैसा इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. इस वायरल वीडियो में स्कूल में कुछ छात्र आपस में लड़ते हुए देखे जा रहे हैं.
स्कूल ग्राउंड में ही भिड़ गए छात्र
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल में दो छात्र जमकर एक दूसरे से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं बहुत से छात्र दोनों के मारपीट को खड़े होकर देखर रहे हैं. कुछ छात्र इन दोनों को बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि छात्रों के बीच मारपीट इस वजह से हो रही है कि परीक्षा के दौरान उत्तर पूछने पर दूसरे छात्र ने नहीं बताया. इस बात को लेकर एक छात्र- दूसरे पर बरस पड़ा.
यूजर बोले- छात्र पढ़ने नहीं मारपीट करने ही जाते हैं
इस वायरल वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है. जहां उसने जानकारी दी है कि परीक्षा में उत्तर नहीं बताया तो स्कूल ग्राउंड में दो छात्र आपस में भिडे़. वहीं वायरल वीडियो पर कई यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि भाई अब स्कूल में छात्र पढ़ने नहीं मारपीट ही करने जाते हैं. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि स्कूल प्रशासन क्या कर रहा है कि छात्र ग्राउंड में ही इस तरह आपस में मारपीट कर रहे हैं.
Kalesh b/w Two bois in School ground over 'Exam me answer nahi bataya'
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 4, 2023
pic.twitter.com/Zx0jlr1qFs
इसे भी पढे़ं- Viral:'देहाती मैडम' बनके इंग्लिश सिखाने वाले ये महिला बनी सोशल मीडिया सेंसेशन, Video ऐसा जो मचा रहा तहलका
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!