देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सड़कों पर रोज़ कोई न कोई अनोखी घटना देखने को मिलती है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटकर है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आवारा कुत्ता एक महंगी सुपर कार लैंबॉर्गिनी हुराकैन का रास्ता रोक लेता है. वीडियो में नारंगी रंग की इस करोड़ों की कार को एक सामान्य कुत्ते से बचने के लिए रुकते और दिशा बदलते हुए देखा जा सकता है.
15 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुपरकार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, लेकिन कुत्ता उसके रास्ते में डटा रहता है. जैसे ही ड्राइवर कार को मोड़ने की कोशिश करता है, कुत्ता भी अपनी चाल बदल लेता है और कई बार कार की ओर भौंकता है. थोड़ी देर तक चली इस 'टक्कर' के बाद लैम्बॉर्गिनी तेज रफ्तार से निकल जाती है, मगर कुत्ता उसका पीछा तब तक करता रहता है जब तक कार आंखों से ओझल नहीं हो जाती.
वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "कलेश, सर डॉगेश और लैम्बॉर्गिनी के बीच", जिसे पढ़कर लोग हंस-हंस कर पागल हो ये हैं. इंटरनेट यूजर्स ने इस वीडियो पर कई मजेदार मीम्स और एडिट्स बनाए. एक यूजर ने लिखा, "डॉगेश भाई इतने बड़े लोगों से क्यों उलझ रहे हो?", वहीं एक ने कमेंट किया, "डॉगी राजा की दादागिरी देखो, लैम्बो की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई."
Kalesh b/w Sir Dogesh and Lamborghini
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 15, 2025
pic.twitter.com/EbgnzoErvI
इस मजेदार वाकये ने एक दूसरे वायरल वीडियो की याद दिला गई, जिसमें पिछले साल आईआईटी कानपुर के एक तकनीकी महोत्सव में एक आवारा कुत्ते ने रोबोटिक डॉग से भिड़ने की कोशिश की थी. कुत्तों की ये मासूम पर मजेदार हरकतें इंटरनेट पर लगातार लोगों का दिल जीत रही हैं और ये वीडियो साबित करता है, सड़क पर असली बॉस कौन है.