menu-icon
India Daily

'डोगेश भाई ऑन ड्यूटी...' मुंबई में बीच सड़क Lamborghini को आवारा कुत्ते ने नहीं दिया रास्ता, वीडियो देखकर बन जाएगा दिन

मुंबई की एक सड़क पर एक आवारा कुत्ते ने करोड़ों की लैम्बॉर्गिनी हुराकैन सुपरकार का रास्ता रोक लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में कुत्ता कार के सामने डटा नजर आता है और कार के साथ-साथ चलता हुआ भौंकता भी है.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
आवारा कुत्ते ने लेम्बोर्गिनी का रास्ता रोका

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सड़कों पर रोज़ कोई न कोई अनोखी घटना देखने को मिलती है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा हटकर है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आवारा कुत्ता एक महंगी सुपर कार लैंबॉर्गिनी हुराकैन का रास्ता रोक लेता है. वीडियो में नारंगी रंग की इस करोड़ों की कार को एक सामान्य कुत्ते से बचने के लिए रुकते और दिशा बदलते हुए देखा जा सकता है.

15 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सुपरकार धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है, लेकिन कुत्ता उसके रास्ते में डटा रहता है. जैसे ही ड्राइवर कार को मोड़ने की कोशिश करता है, कुत्ता भी अपनी चाल बदल लेता है और कई बार कार की ओर भौंकता है. थोड़ी देर तक चली इस 'टक्कर' के बाद लैम्बॉर्गिनी तेज रफ्तार से निकल जाती है, मगर कुत्ता उसका पीछा तब तक करता रहता है जब तक कार आंखों से ओझल नहीं हो जाती.

वीडियो देख गदगद हुए लोग 

वीडियो के कैप्शन में लिखा था, "कलेश, सर डॉगेश और लैम्बॉर्गिनी के बीच", जिसे पढ़कर लोग हंस-हंस कर पागल हो ये हैं. इंटरनेट यूजर्स ने इस वीडियो पर कई मजेदार मीम्स और एडिट्स बनाए. एक यूजर ने लिखा, "डॉगेश भाई इतने बड़े लोगों से क्यों उलझ रहे हो?", वहीं एक ने कमेंट किया, "डॉगी राजा की दादागिरी देखो, लैम्बो की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई."

पहले भी हुआ ऐसा वीडियो वायरल 

इस मजेदार वाकये ने एक दूसरे वायरल वीडियो की याद दिला गई, जिसमें पिछले साल आईआईटी कानपुर के एक तकनीकी महोत्सव में एक आवारा कुत्ते ने रोबोटिक डॉग से भिड़ने की कोशिश की थी. कुत्तों की ये मासूम पर मजेदार हरकतें इंटरनेट पर लगातार लोगों का दिल जीत रही हैं और ये वीडियो साबित करता है, सड़क पर असली बॉस कौन है.