Viral News: चीन में एक शख्स की नाक में 20 साला से पासा फंसा हुआ था, जिसके चलते शख्स को तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था. इस केस ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. जिस शख्स की नाम में पासा गया था उसकी उम्र महज 23 वर्ष ही थी. दो दशकों से वह कई तरह की समस्याओं से झेलता रहा. छींक, जुकाम की समस्या से अत्यंत परेशान होने पर शख्स ने डॉक्टर को दिखाया. इसके बाद उसकी सफल सर्जरी करके उसके नाक से पासे को निकाला गया. शख्स का नाम जिओमा बताया जा रहा है.
शुरुआत में, जिओमा ने पारंपरिक चीनी चिकित्सा के जरिए अपनी समस्या का समाधान करने की कोशिश की. लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो उसने शियान गाओक्सिन अस्पताल का रुख किया. डॉक्टरों ने पहले इसे एलर्जिक राइनाइटिस समझा, लेकिन जब दवाओं से भी राहत नहीं मिली, तो गहन जांच का फैसला लिया गया.
नाक की एंडोस्कोपी के दौरान डॉक्टरों ने एक छोटा, सफेद रंग का विदेशी वस्तु देखा, जो बलगम और अन्य स्रावों से ढका हुआ था. जब इसे सावधानीपूर्वक निकाला गया, तो पता चला कि यह एक दो सेंटीमीटर का पासा था. इस पासे को नाक से निकालना आसान नहीं था क्योंकि यह आसपास के ऊतकों से चिपका हुआ था. डॉक्टरों ने बताया कि पासा हटाते समय यह श्वासनली में गिर सकता था, जिससे दम घुटने का खतरा था.
जिओमा का मानना है कि यह पासा तब उनकी नाक में फंसा होगा जब वह तीन या चार साल के थे. बचपन में खेलते समय संभवतः उन्होंने इसे मजाक में नाक में डाल लिया होगा, लेकिन वह इसे निकालना भूल गए. हालांकि दो दशकों तक उन्होंने असहजता महसूस की, लेकिन हाल के हफ्तों में उनकी समस्या इतनी गंभीर हो गई कि उन्हें डॉक्टरों के पास जाना पड़ा.
डॉ. यांग रॉन्ग और उनकी टीम ने इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. यह घटना न केवल चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए आश्चर्यजनक थी, बल्कि आम जनता के लिए भी एक सीख है कि छोटी-सी गलती कैसे लंबे समय तक बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है.