menu-icon
India Daily

कंडोम और मरे हुए कॉकरोच की मदद से भरी कॉलेज की फीस, सच आया सामने तो हो गई जेल

Viral News: एक छात्र ने अपनी कॉलेज फीस भरने के लिए होटल वालों को ही लाखों रुपये का चूना लगा दिया. दरअसल, छात्र के पास फीस भरने के पैसे नहीं थे तो उसने गंदे कंडोम और मरे हुए कॉकरोच का सहारा लिया. फिर इसी की मदद से होटल वालों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Condoms and dead cockroaches help pay college fees
Courtesy: Social Media

Viral News: आज के समय में स्कूल और कॉलेज की फीस भरना बहुत ही मुश्किल है. खासकर गरीबों के लिए. बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनके पास कॉलेज की फीस भरने के पैसे नहीं होते. इसी कारण कुछ लोग गलत कदम उठा लेते. चीन के एक छात्र ने कुछ ऐसा ही कदम उठाया. छात्र के पास कॉलेज की फीस भरने के पैसे नहीं थे तो उसने एक तरकीब निकाली. दरअसल, उसने कंडोम और मरे हुए कॉकरोच की मदद से अपनी फीस का इंतजाम किया. अब आपको लग रहा होगा कि मरे हुए कॉकरोच और कंडोम की मदद से भला कोई फीस का इतंजाम कैसे कर सकता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर पूरी कहानी क्या है?

कॉलेज की फीस भरने के लिए छात्र ने करीब 300 होटलों में ठहराव किया. इस दौरान उसने मरे हुए कॉकरोच और यूज किए हुए कंडोम की मदद से होटल वालों को बेवकूफ बनाया. बेवकूफ ही नहीं कई होटल मालिकों से तो उसने उल्टा पैसे भी वसूले. 

गंदे कंडोम और मरे हुए कॉकरोच की मदद से लगाया लाखों का चूना

छात्र का नाम जियांग बताया जा रहा है. जब पुलिस ने उसे इस जुर्म के लिए गिरफ्तार किया तो उसने बताया कि कॉलेज फीस भरने के लिए उसने ऐसा किया. जियांग करीब 300 होटलों में ठहरा. जब भी वह होटल में ठहरता तो गंदे यूज किए हुए कंडोम और मरे हुए कॉकरोच को अपने रूम में बिखेर देता और फिर कंप्लेन करता. इसके बाद वह मुआवजे की भी मांग करता. मुआवजा ने देने पर वह होटल वालों को धमकी भी देता. छात्र ने ऐसा करके 63 होटलों से करीब 4.5 लाख रुपये ठगे. 

पकड़ा गया छात्र

पुलिस को जियांग के पास से करीब 23 पैकेट बरमाद किए जिसमें उसने गंदे कंडोम और मरे हुए कॉकरोच को रखा था. जब एक के बाद एक होटलों से इस तरह के मामले सामने आने लगे तब होटल एसोसिएशन को शक हुआ. इसके बाद इसकी शिकायत पुलिस को की गई. एक के बाद एक कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर जांच शुरू की तो जियांग पकड़ा गया.