Kaun Banega Crorepati: 29 दिसंबर को कौन बनेगा करोड़पति 15 का फाइनल एपिसोड हुआ. उसके बाद से अमिताभ बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अमिताभ कहते हैं कि अब वे शो को अलविदा कह रहे हैं. इस वीडियो के बाद लोग मानने लगे हैं कि अमिताभ अब शो नहीं करेंगे.
हालांकि, यह भी हो सकता है कि अमिताभ ने सिर्फ इस सीजन के लिए अलविदा कहा हो. मेकर्स ने भी इस बात की पुष्टि नहीं की है कि अमिताभ शो नहीं करेंगे.
लोगों को अमिताभ के बिना कौन बनेगा करोड़पति की कल्पना भी नहीं आती है. इसीलिए वे इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं. उनको लग रहा है अमिताभ अगले सीजन में नहीं लौटेंगे. उनकी उम्र भी इस वक्त 81 साल हो चुकी है. वे 23 साल से केबीसी का हिस्सा हैं जो बहुत ही ज्यादा लंबा वक्त होता है.
इस सब इमोशनल चीजों के चलते अंतिम एपिसोड को लेकर जबरदस्त माहौल बन चुका था. शो के मेकर के लिए ये पब्लिसिटी हासिल करने का बेहतरीन मौका हो सकता है. उन्होंने पहले ही ऐसा किया है. इसलिए इस वीडियो को जब लोगों के द्वारा ताबड़तोड़ शेयर किया गया तो मार्केटिंग टीम की मनचाही मुराद भी पूरी होती गई.
KBC Finale mein Amitji bayaan karte hain apne dil ki baat. Hasi, prem, aur yaadon se bhare iss anokhe safar ko yaad kiya jayega!
— sonytv (@SonyTV) December 29, 2023
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati Grand Finale,
aaj raat 9 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par.#KBC15 #KaunBanegaCrorepati #KBCOnSonyTV… pic.twitter.com/slYNqDFuLJ
ऐसा पेश किया गया है जैसे अमिताभ अब नहीं आएंगे. जबकि ये बहुत संभव है कि मेगास्टार ने केबीसी को केवल इस सीजन के लिए अलविदा कहा है. अगले सीजन में वे फिर से दिखाई देंगे. खैर, वे दिखाई देंगे या नहीं, इस पर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में अभी से कुछ भी अनुमान लगाना गलत ही है.
कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन साल 2000 में शुरू हुआ था. स्टार टीवी ने उन्हें शो का चेहरा बनाने का फैसला किया, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आया. उनका मानना था कि अमिताभ का दौर खत्म हो चुका है.
हालांकि, शो के बाद लोगों ने अमिताभ की मेजबानी की तारीफ की. शो की रेटिंग भी बढ़ गई. इसके बाद अमिताभ ने शो के अगले 14 सीजन भी होस्ट किए.
तीसरे सीजन में अमिताभ की जगह शाहरुख खान को लाया गया था, लेकिन लोगों को यह पसंद नहीं आया. इसके बाद फिर से अमिताभ को शो के होस्ट के रूप में वापस लाया गया.
अब देखना होगा कि अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति के अगले सीजन में आते हैं या नहीं.