menu-icon
India Daily

'बिहारी दिमाग...' तेज धूप से बचने के लिए 3 दोस्त ने बना डाली कमाल की सवारी, देसी जुगाड़ देख पकड़ लेंगे माथा!

Desi Jugaad Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन दोस्त एक बैनर और दो साइकिलों का इस्तेमाल करके अनोखी सवारी बनाते हैं. आइए नजर डालते हैं इस देसी जुगाड़ पर.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Desi Jugaad Viral Video
Courtesy: Instagram

Desi Jugaad Viral Video: इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि भारत देश में जुगाड़ कर ही लेते हैं. यहां के लोग कबाड़ से जुगाड़ करके अद्भुत चीजें बना सकते हैं. अक्सर इस टैलेंट को देसी जुगाड़ भी कहा जाता है. आपने देसी जुगाड़ से बनी कई चीजें देखी होंगी. तो आज एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें तीन दोस्त दो साइकिल  से शानदार जुगाड़ करते हैं.

यह वायरल वीडियो गांव का है. तीन दोस्त एक बैनर और दो साइकिलों का इस्तेमाल करके अनोखी सवारी बनाते हैं. ये देसी जुगाड़ गर्मी से बचने के लिए लगाया गया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों बच्चों ने कार्डबोर्ड और बैनर का इस्तेमाल किया है. दो बच्चे साइकिल पर बैठे होते हैं. वहीं, तीसरा बच्चा रॉड पर बैठा होता है. दो दोस्त साइकिल चला रहे हैं और तीसरा दोस्त साइकिल का आनंद लेते दिख रहा है.

'बिहारी दिमाग'

यह वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. @kumarappu420 नाम के यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बिहारी दिमाग'. इस वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा लाइक कर चुके हैं. हर कोई इसे देख हैरान हैं. 

लोगों ने की खूब तारीफ

ये देसी जुगाड़ हर किसी को पसंद आ रहा है और सभी लोग तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अरे ब्रेक कहा है'. दूसरे यूजर ने कहा, 'वाह ! क्या दिमाग लगाया है.' तीसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हम दोस्त भी ट्राई करेंगे.'